jamshedpur-दुकानदार सावधान, यदि कस्टमर को अंकल बोलोगे तो होगी पिटाई। know more what is the matter?
1 min readjamshedpur
Daily Dose News
मामला मध्यप्रदेश के भोपाल का है, दुकानदार ने पत्नी के सामने ग्राहक को बोला अंकल तो सबके सामने दुकानदार की कर दी पिटाई।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दुकानदार और ग्राहक के बीच मारपीट की एक मामला सामने आया है। दरअसल, एक युवक अपनी पत्नी के साथ दुकान पर आया था। खरीदारी के दौरान दुकानदार ने ग्राहक को पत्नी के सामने अंकल बोल दिया।
फिर मामला इतना बढ़ा कि नौबत मारपीट तक पहुंच गई। भोपाल के नर्मदापुरम रोड स्थित जाटखेड़ी में ग्राहक की पत्नी के सामने उसे अंकल बुलाना दुकानदार को महंगा पड़ गया। गुस्साए ग्राहक ने दुकानदार की अपने साथियों के साथ मिलकर पिटाई कर दी। दरअसल, जाटखेड़ी रोड पर हनुमान नगर स्थित यूको बैंक के सामने शास्त्री फैशन स्टोर नाम से पीड़ित की कपड़ों की दुकान है, जहां आरोपी रोहित रिछारिया नामक युवक अपनी पत्नी और बच्चे के साथ साड़ी खरीदने आया था।
ऐसे शुरू हुआ विवाद
दुकानदार विशाल शास्त्री ने मीडिया को बताया कि ग्राहक रोहित रिछारिया अपनी पत्नी और बच्चे के साथ साड़ी खरीदने आए थे। विशाल ने रोहित से उसकी रेंज पूछी तो उसने कहा कि 1000 रुपये तक की साड़ी दिखा दो। 1000 रुपये तक की साड़ियां दिखाने पर रोहित को पसंद नहीं आई। रोहित ने कहा कि ऊंची रेंज की साड़ियां भी दिखाओ, ‘हमें ऐसा-वैसा मत समझो’।
विशाल ने रोहित को जवाब दिया कि अंकल, मैं आपको ऐसा-वैसा नहीं समझ रहा हूं। ‘अंकल’ सुनते ही रोहित नाराज हो गया और विशाल से बहस करने लगा। कुछ देर बाद रोहित दुकान से चला गया। रोहित अपनी पत्नी और बच्चे को छोड़कर आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को लेकर वापस दुकान पर आया।
रोहित और उसके साथियों ने विशाल को दुकान से बाहर घसीटकर ले गए और सड़क पर डंडे, बेल्ट और पाइप से बुरी तरह पीटा। यह पूरी घटना दुकान में लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। वीडियो में साफ़ दिख रहा है कि रोहित और उसके साथी विशाल को पीट रहे हैं। जब एक महिला विशाल को बचाने की कोशिश करती है तो एक व्यक्ति उस महिला को भी बेल्ट से मारता है। पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर ली है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान रोहित रिछारिया और माखन सिंह के रूप में की गई है। पुलिस जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी।
साभार: सोशलमीडिया