February 11, 2025

jamshedpur-मतदान के दिन को छुट्टी का दिन न बनायें, मताधिकार का प्रयोग कर यह राष्ट्रीय पर्व मनायें: अरुण मिश्रा,know more about it.

1 min read
Spread the love

jamshedpur

आधुनिक पावर ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान, दिलाई गयी मताधिकार प्रयोग करने की शपथ

मजबूत लोकतंत्र की नींव जनता के वोट से ही संभव है: बीडीओ

सरायकेला-खरसावाँ जिला के पदमपुर स्थित बिजली उत्पादक कंपनी आधुनिक पावर एंड नेचुरल रिसोर्सेज लिमिटेड पावर प्लांट ने आगामी विधानसभा चुनाव में अत्याधिक मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कारखाना परिसर में मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर कर्मचारियों को मताधिकार के प्रयोग करने की शपथ भी दिलाई गयी। राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के नीचे देशभक्ति की भावना से सराबोर होकर सभी कर्मचारी और पदाधिकारी पूरी उत्सुकता के साथ अभियान का हिस्सा बने।

ये समाचार आप जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर एशोसिएशन, सिख विजडम, मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।

https://t.me/dailydosenews247jamshedpur

बुधवार को कारखाना परिसर में कर्मचारियों और संवेदक श्रमिकों को 13 नवंबर को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया जहाँ पर सबों ने हस्त्ताक्षर पट्टिका पर हस्त्ताक्षर कर वोट अवश्य कर राज्य और देश के विकास के साझेदार बनने की प्रतिज्ञा ली।
इस अवसर पर कारखाना परिसर में मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण कुमार मिश्रा ने कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश, राज्य और कस्बे के विकास की बागडोर मतदाता के हाथ में होती है इसलिए मतदान के दिन को छुट्टी के रूप में न व्यतीत करें और मतदान कर इसे लोकतंत्र के पर्व के रूप मनायें।
विशिष्ट अतिथि के रूप में जागरूकता अभियान का हिस्सा बनते हुए गम्हरिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी अभय द्विवेदी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि देश में मजबूत लोकतंत्र की नीवं केवल जनता के वोट से ही स्थापित की जा सकती है, इसलिए प्रत्येक नागरिक को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए यह हर नागरिक का मौलिक कर्तव्य है।
कंपनी के पदाधिकारी राजेश कुमार शर्मा ने कहा कि लोकतांत्रिक प्रणाली में भारतीय नागरिक को जितने अधिकार मिलते हैं उनमें से सबसे महत्वपूर्ण अधिकार मतदान का होता है इसलिए मतदान करना भारतीय नागरिक का न सिर्फ अधिकार है बल्कि राष्ट्रीय धर्म भी है। इस अवसर पर कंपनी के अधिकारी एस एम खुसरू ने मतदान करने को प्रेरित करती एक कविता पाठ कर सबको मंत्रमुग्ध कर प्रशंसा के पात्र बने।


इससे पूर्व कंपनी के अधिकारी अजय बांगड़े ने उपस्थित सभी कर्मचारीयों को मतदाता शपथ दिलाई। उपरांत कंपनी के पदाधिकरियों और कर्मचारियों ने मतदाता जागरूकता पट्टिका पर हस्ताक्षर कर अभियान को सफल बनाया।
स्वागत भाषण एनएसपी राव ने दिया जबकि धन्यवाद ज्ञापन एसके परवेज ने किया। मंच संचालन कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन्स विभाग के बलजीत संसोआ जबकि कोऑर्डिनेटर के रूप में मंजीत सिंह ने सराहनीय योगदान दिया। कार्यक्रम के दौरान कंपनी के पदाधिकारी, कर्मचारी और सभी संवेदक उपस्थित रहे।

सम्बंधित खबरें

jamshedpur-जोगी ने प्रधान निशान सिंह को पत्र दिया, चुनाव प्रक्रिया शुरू करें,know more about it.

jamshedpur-बोले सो निहाल, सत श्री अकाल से गुंजा दलमा क्षेत्र। know more about it.

jamshedpur-टिनप्लेट गुरुद्वारा साहिब में कल सुबह होगा आसा दी वार किर्तन प्रोग्राम- सुरजीत सिंह खुशीपुरी know more about it.

jamshedpur-दयाल ऑटोमोबाइल द्वारा शहीद बाबा दीपसिंह जी गुरुद्वारा सीतारामडेरा में सुंदर पालकी साहिब भेंट की गई।know more about it.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *