jamshedpur-जमशेदपुर ट्रेलर एसोसिएशन ने 521 किलो लड्डू बांटे,know more about why laddus were distributed.
jamshedpur
Daily Dose News

jamshedpur/22/jan/2024/ जमशेदपुर ट्रक एवं ट्रेलर एसोसियेशन की ओर से मानगो डिमना रोड चौक पर 521 किलो लड्डू आम लोगों के बीच वितरित किया गया।
मानगों में राम भक्तों द्वारा निकाली गई रैली में शामिल मंत्री बना गुप्ता कांग्रेस नेता ईश्वर सिंह एवं अन्य महत्वपूर्ण लोगों को रामनामी दुपट्टा देकर सम्मानित किया गया।
यहां बन्ना गुप्ता ने कहा कि आज का दिन भारत के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों से लिखा जाएगा। सुप्रीम कोर्ट के आदेश और राम भक्तों की दृढ़ इच्छा और प्रभु की असीम कृपा से अयोध्या में प्रभु श्री रामलला आज विराजमान हुए हैं।
एसोसियेशनअध्यक्ष सरदार जसबीर सिंह शीरे के अनुसार आज उत्सव मनाने का दिन है। घर में दिए जलाने की जरूरत है। धर्म जाति भाषा के भेदभाव को मिलकर आज हिंदुस्तानियों को एक होने की जरूरत है।
उन्होंने इस मौके पर लोगों के दीए वितरित किए।

मंच का संचालन करते हुए चेयरमैन सरदार सतबीर सिंह सोमू ने कहा कि प्रभु श्री राम कभी टेंट में थ। जो शर्मिंदगी का विषय था। आज भव्य मंदिर में प्रभु विराजमान हैं और पूरी दुनिया में आज भारतीय सिर उठाकर गौरव महसूस कर रहा है। सचिव राजीव रंजन सिंह, प्रदीप शर्मा, बिट्टू तिवारी, धनंजय राय, सतबीर सिंह सोमू, गुंजन यादव, अमित कुमार, संजय सिंह मनीष कुमार, शंकर दयाल, वीरेंद्र यादव, नीरज पाठक जसबीर सिंह सोनी, चरणजीत सिंह, टीपी सिंह, रंजीत सिंह, पारस नाथ आदि का विशेष योगदान रहा ।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें 👉 8229047688