November 6, 2024

jamshedpur-साक्ची गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा चलाया जाता है फ्री डिस्पेन्सरी।know more about the free dispensary.

1 min read
Spread the love

jamshedpur

साक्ची गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा चलाया जाता है फ्री डिस्पेन्सरी।

जमशेदपुर शहर में सिख समुदाय द्वारा जहाँ अनेकों सेवा के कार्य किए जा रहे हैं। वहीं साक्ची गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा गुरुद्वारा परिसर में मरीजों की सेवा के लिए एक डिस्पेन्सरी चलाई जाती है। जहाँ किसी भेदभाव के सभी धर्म और जाति के लोगों के लिए फ्री में एलोपैथिक पद्धति द्वारा स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराई जाती है। इस संबंध में सहायक डॉ. मिसेज पुतुल पांडे ने बताया कि इस डिस्पेन्सरी में शहर के मशहूर फिजिशियन डॉ. स्वर्ण सिंह जो अपनी सेवाएं पुलिस डिपार्टमेंट में भी देते हैं। वो यहाँ आये हुए मरीजों को बिना किसी फीस के देखते हैं।

ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਸੀਂ ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸਾਕਚੀ, ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੋਨਾਰੀ, ਦੁਪਟਾ ਸਾਗਰ ਬਿਸਟੁਪੁਰ,ਨਾਗੀ ਮੋਬਾਈਲ ਕਮਯੁਨੀਕੇਸੰਸ ਦੇ ਸਹਾਇਤਾ ਨਾਲ ਪਾ੍ਪਤ ਕਰ ਰਹੇ ਹੋ ਜੀ

साक्ची गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा उक्त डिस्पेन्सरी में लोगों को सर्दी, जुकाम, हल्का बुखार, सरदर्द आदि हल्के फुल्के रोगियों को मुफ्त में दवाई मुहैया कराई जाती है।
ये डिस्पेन्सरी रोजाना सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक खुली रहती है।

सहायक डॉ. पुतुल पांडे जो शहर के लाईफ लाईन हास्पिटल के ओटी डिपॉर्टमेंट में भी कार्यरत हैं। ने बताया कि यहाँ तकरीबन प्रतिदिन 20 से 25 मरीज आते हैं। और उनका मुफ्त में चेक अप करने के बाद डॉ. स्वर्ण सिंह द्वारा दवा लिख दी जाती है। और दवा उक्त डिस्पेन्सरी में उपलब्ध होती है तो दवा भी मुफ़्त में दी जाती है।

jamshedpur

यह खबर आप गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी, दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, नागी मोबाइल कम्यूनिकेशन्स के सहयोग से प्राप्त कर रहे हैं।

दवाईयों का सारा खर्च साक्ची गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा उठाया जाता है।
साक्ची गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार निशान सिंह, महासचिव सरदार परमजीत सिंह जी काले तथा समूह पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा समाज के हित में किया जा रहा यह कार्य सराहनीय है।
जहां आज के महंगाई के समय में एक ऐसा तबका जो गरीबी रेखा के नीचे रहकर बमुश्किल अपना जीवन यापन कर रहा है। वहां साक्ची गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा उन लोगों को मुफ्त में ईलाज और दवाईयां उपलब्ध कराया जाना काफी राहत देता है।

jamshedpur

https://t.me/dailydosenews247jamshedpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *