jamshedpur-जमशेदपुर में 20 लोगों ने किया अमृत पान, मनमत त्याग गुरमत से जुड़ने का दिया गया संदेश,know more about it.
1 min readjamshedpur
Daily Dose News
सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी के 554वें जन्म दिहाड़े को समर्पित अमृत संचार शिविर में 20 सिख अमृत छक कर खालसा रूप में सजे। बुधवार को अकाली दल, जमशेदपुर द्वारा टुइलाडूंगरी (कलगीधर) गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के सहयोग से अमृत संचार कराया गया।
अकाली दल के जत्थेदार ज्ञानी सुखदेव सिंह, भाई रवीन्द्र सिंह, भाई रविन्द्रपाल सिंह, भाई हरजीत सिंह, भाई प्रितपाल सिंह, भाई गुरदीप सिंह (ग्रंथी) के अलावा सेवादार गुरदेव सिंह और भाई अमृतपाल सिंह की देखरेख में अमृतपान कराने की प्रक्रिया पूरी की गई।
इस अवसर पर अकाली दल के सभी सदस्यों ने अमृत ग्रहण करने वाले सिखों को ज्ञान स्वरूप कहा कि अमृत पान करने वाले सिख मनमत को त्याग कर गुरमत को जीवन में अपनायें। गुरु ग्रंथ साहिब में अंकित गुरु साहिब के सिद्धांतों को अमल करने का संदेश भी दिया गया।
Read This Also