jamshedpur-साकची गुरुद्वारा की नेत्र जाँच शिविर में 109 हुए लाभांवित,know more about the eye camp.
1 min readjamshedpur
साकची गुरुद्वारा के गोबिंद भवन में एकदिवसीय नेत्र जाँच शिविर में 109 लोग लाभांवित हुए।
रविवार को गुरुद्वारा परिसर में कई लोगों ने अवसर का लाभ उठाते हूए अपने नेत्रों की जाँच कराई।
रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ आर्का जैन यूनिवर्सिटी, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साकची और पूर्णिमा नेत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर गुरुद्वारा परिसर के गोविंद भवन में लगाया गया था। पूर्णिमा नेत्रालय के नेत्र विशेषज्ञ डॉ सुमन जाना, डॉ सुबीर शेख, आंचल सिंह, श्वेता कुमारी और जे मनीष राज की देख रेख में हुए जांच शिविर में कुछ लोगों को बेहतर इलाज के लिए भेजा जायेगा।

साकची गुरुद्वारा के प्रधान निशान सिंह महासचिव परमजीत सिंह काले का कहना है कि साकची गुरुद्वारा कमिटी धार्मिक समागमों के अलावा सामाजिक दायित्व निभाने के लिए तत्पर है। शिविर को सफल बनाने में प्रधान निशान सिंह, परमजीत सिंह काले, सतनाम सिंह घुम्मन, ट्रस्टी सतनाम सिंह, जयमल सिंह, मनोहर सिंह मीते, जसबीर सिंह गांधी, त्रिलोचन सिंह तोची और दमनप्रीत सिंह का सराहनीय योगदान रहा।
Daily Dose News https://dailydose24x7.co.in/why-do-you-say-tata-while-bidding-farewell-to-someone/