October 8, 2024

kirtan darbar-10 को साक्ची गुरुद्वारा साहिब में सजेगा आलौकिक किर्तन दरबार।know more about the programe.

1 min read
Spread the love

kirtan darbar

जमशेदपुर/08/10/2023/ जमशेदपुर स्थित साक्ची गुरुद्वारा साहिब में दिनांक 10/10/2023 मंगलवार को आलौकिक किर्तन समागम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विशेष रूप से पंथ प्रसिद्ध भाई साहब भाई अंतर वीर सिंह जी एल ए वाले पहुँच रहे हैं।
ये कार्यक्रम साक्ची गुरुद्वारा साहिब के प्रबंधक कमेटी के सहयोग से गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी रिफ्यूजी कालोनी, स्त्री सत्संग सभा, रिफ्यूजी कालोनी एवं गुरु तेगबहादुर ट्रस्ट (रजि) रिफ्यूजी कालोनी के सदस्यों द्वारा साक्ची गुरुद्वारा साहिब के नवनिर्मित दरबार हाल में बड़े पैमाने पर बहुत ही श्रद्धा पूर्वक करवाया जा रहा है।

kirtan darbar

कार्यक्रम ठीक 6:30 बजे रहिरास साहिब जी के पाठ एवं आरती साहिब से आरम्भ किया जाएगा। उसके उपरांत स्त्री सत्संग सभा रिफ्यूजी कालोनी की बीबीयां किर्तन गायन करके संगत को गुरबाणी से जोड़ेंगी। रिफ्यूजी कालोनी की बीबी रविंदर कौर के टाढी जत्थे द्वारा वीर रस की गुरबाणी किर्तन गायन किया जाएगा। भाई साहब भाई जसपाल सिंह जी जमशेदपुर वाले एवं हजूरी सिख प्रचारक भाई विवेक सिंह जी अपनी विशेष हाजरी लगाकर गुरबाणी किर्तन गायन करेंगे।

नोट:- गुरु का अटूट लंगर वरताया जाएगा।

कार्यक्रम में जमशेदपुर के बाहर से आयी हुई संगत के लिए साक्ची गुरुद्वारा साहिब में रहने एवं खाने पीने की व्यवस्था की गई है।

प्रोग्राम के विषय में अधिक जानकारी के लिए कृपया नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।
7070994488
7643913013

Daily Dose News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *