punjab- पूर्व मंत्री को नशील पदार्थ देकर किया बेसुध, घर में लूट के बाद नौकर गायब,know more about it.
1 min readpunjab
Punjab के लुधियाना में पूर्व मंत्री व उनके परिजनों को नशीली दवा खिलाकर घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. घटना में घरेलू नौकर के लिप्त होने की आशंका जताई जा रही है. घटना के बाद से वह गायब है.
पूर्व मंत्री जगदीश सिंह गरचा अपने परिवार के साथ लुधियाना के महाराजा रणजीत सिंह नगर में रहते हैं. बीती रात घर में उनकी पत्नी, बुआ तथा घरेलू नौकरानी थे. Monday को सुबह उनके घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था. घर में जगदीश गरचा उनकी पत्नी, बुआ और एक नौकरानी भी बेसुध मिली. उनके बेटे बोबी गरचा को भी सूचित कर दिया है. बेटा बोबी किसी काम के सिलसिले में दिल्ली गया हुआ है. पड़ोसी भाजपा नेता जगमोहन शर्मा ने बताया कि जगदीश गरचा का शरीर ठंडा है और हालत गंभीर है.
Gaurav Sharma ने बताया कि Police सूचना मिलने के बाद करीब एक घंटे बाद पहुंची. फिलहाल जगदीश गरचा को पंचम अस्पताल भर्ती करवाया गया है. थाना सदर की Police मामले की जांच कर रही है. Police मुताबिक इलाके के सीसीटीवी कैमरे आदि खंगाले जा रहे है.