discussion over tea-डॉ अजय कुमार, लोगों से मिलने के लिए बहुत ही अनोखा कदम अपनाते हैं जो ‘चाय पर चर्चा’ के नाम से मशहूर है।know more about it.
1 min readdiscussion over tea
कांग्रेस सीडब्ल्यूसी सदस्य और जमशेदपुर के पूर्व सांसद और एसपी रहे डॉ अजय कुमार, लोगों से मिलने के लिए एक बहुत ही अनोखा कदम अपनाते हैं जो ‘चाय पर चर्चा’ के नाम से मशहूर है।
डॉ. अजय हर सुबह शहर के विभिन्न स्थानों पर जाते हैं और लोगों से मिलते हैं, उनसे मुद्दों पर चर्चा करते हैं और उनके साथ चाय पीते हैं।
उनके समर्थक और डॉ. अजय ऐसी मुलाकातों को ‘चाय पर चर्चा’ कहते हैं.
डॉ. अजय और उनके समर्थक हाल ही में अपनी चाय पर चर्चा यात्रा के तहत साकची बाजार गए, जहां उन्होंने मजदूरों और दुकानदारों से मुलाकात की और उनके साथ बैठकर उनके बुनियादी मुद्दों पर बात की। डॉ. अजय आज चाय पर चर्चा के तहत लोगों से मिलने कदमा भी गये।
डॉ. अजय कुमार के ‘चाय पर चर्चा’ की पूरे जमशेदपुर में लोगों द्वारा सराहना की जा रही है।
Daily Dose News 24/7