dhan baba deep singh-साप्ताहिक गुरमत समागम का इस शनिवार का विषय: “मनुष्य का जीवन क्यों मिला है “।know more about it.

1 min read
Spread the love

dhan baba-deep singh

JAMSHEDPUR-करतारपुर साहिब यात्रा मात्र 1100/- रुपये में,KNOW MORE ABOUT IT.

jamshedpur-जुगसलाई सफ्रीगंज मोहल्ला के 400 परिवारों को एक वर्ष से पानी नहीं मिलने का मुद्दा फिर गरमाया,know more about it

jamshedpur-जमशेदपुर के मानगो गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने जरुरतमंद बेटी का कराया आनंद कारज।know more about this wedding.

jamshedpur-गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा में बाबा दीपसिंह जी का जन्मदिन 26 को मनाया जाएगा।।know more about it.

जमशेदपुर: जैसा कि जमशेदपुर की समूह सिख संगत को ज्ञात है कि सीतारामडेरा गुरुद्वारा शहीद बाबा दीप सिंह जी के स्थान पर हर शनिवार को शाम के रहिरास साहिब जी के पावन पाठ के उपरांत 7 बजे से 8 बजे तक लड़ीवार गुरमत कथा विचार का कार्यक्रम चल रहा है।

उसी कड़ी में कल यानी शनिवार दिनांक24/8/2024 को पंजाब के मशहूर कथा वाचक भाई अमृतपाल सिंह जी मन्नण सीतारामडेरा गुरुद्वारा साहिब में विशेष रूप से पहुंच रहे हैं। जोकि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव सरदार अविनाश सिंह खालसा के विशेष आग्रह पर अपने विचार संगत से साझा करेंगे

ये समाचार आप

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी तार कंपनी,

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो,

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट,

सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर,

जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर एशोसिएशन,

सिख विजडम,

मोशन ऐजूकेशन जमशेदपु

,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।

इस सप्ताह का विषय अत्यंत महत्वपूर्ण है जो कि हमारे जीवन से ही लिया गया है। भाई अमृतपाल सिंह मन्नण जी ने कहा कि इस शनिवार के समागम में संगत को समझाया जायेगा कि भगवान ने यदि हमें मनुष्य योनी पैदा किया है तो इंसानियत और परमात्मा के प्रति हमारा क्या कर्तव्य है। किस प्रकार से मनुष्य को अपनी दिनचर्या गुजारनी है। जिससे हम अपने परिवार के साथ साथ दुसरों को भी बिना किसी भेदभाव के सकारात्मक ऊर्जा देते हुए अपना जीवन यापन करें।

भाई अमृतपाल सिंह जी ने कहा आनंद साहिब के बाणी में उच्चारित शरीर के अंगों का क्या महत्व है। जैसे नेत्र, जीभ, कान, नाक, आदि अंग परमात्मा ने हमें किसलिए दिए हैं। इसका सही उपयोग क्या है। इस पर भी बात होगी। भाई साहब सिख जगत के उच्चकोटि के विद्वान हैं। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने संगत से आग्रह किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में हाजरी भरकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।

उन्होंने कहा कि यदि गुरुद्वारा कमेटी संगत के लिए कथा विचार के समागम का उपराला करती है तो संगत को उस पर अमल भी करना चाहिए। इस बार का सब्जेक्ट सिखों के लिए बड़ा ही उपयोगी है।

https://t.me/dailydosenews247jamshedpur

ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਸੀਂ ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੀਤਾਰਾਮਡੇਰਾ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸਾਕਚੀ, ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੋਨਾਰੀ, ਸਿਖ ਵਿਜਡਮ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਮਾਨਗੋ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਟਿਨਪਲੇਟ, ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਤਾਰ ਕੰਪਨੀ,ਸੈੰਟਰਲ ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਜਮਸੈਦਪੁਰ,ਦੁਪਟਾ ਸਾਗਰ ਬਿਸਟੁਪੁਰ,ਮੋਸਨ ਐਜੂਕੇਸ਼ਨ ਅਕੈਡਮੀ ਜਮਸੇਦਪੂਰ,ਅਤੇ ਜਮਸੇਦਪੂਰ ਟਰਕ ਐੰਡ ਟਰੇਲਰ ਏਸੋਸਿਏਸ਼ਨ, ਦੇ ਸਹਾਇਤਾ ਨਾਲ ਪਾ੍ਪਤ ਕਰ ਰਹੇ ਹੋ ਜੀ।

dhan baba deep singh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *