big breaking-बेअदबी की नियत से नशे की हालत में थानेदार घुसा गुरुद्वारा में सेवादारों से की मारपीट,know more about it.
1 min readbig breaking
पंजाब के मनसा में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है। आरोप है कि पुलिस अधिकारी नशे में धुत होकर गुरुद्वारा के भीतर गया था, घटना की अगली सुबह स्थानीय लोग और सिख संगठन के सदस्य बोहा पुलिस स्टेशन के बाहर इकट्ठा हुए और न्याय की मांग करने लगे।
आधी रात को गुरुघर में बेअदबी करने वाले SHO पर हुई बड़ी कार्रवाई
आधी रात को गादड़पत्ति बोहा के श्री गुरुद्वारा साहिब में दाखिल होकर गुरु घर के सेवादार की मारपीट करने और गाली गलोच करके बेअदबी करने वाले एस.एच.ओ. बोहा खिलाफ धरना देकर रोष प्रदर्शन किया गया।
ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਸੀਂ ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸਾਕਚੀ, ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੋਨਾਰੀ, ਦੁਪਟਾ ਸਾਗਰ ਬਿਸਟੁਪੁਰ ਨਾਗੀ ਮੋਬਾਈਲ ਕਮਯੁਨੀਕੇਸੰਸ ਦੇ ਸਹਾਇਤਾ ਨਾਲ ਪਾ੍ਪਤ ਕਰ ਰਹੇ ਹੋ ਜੀ।
जहां डी.एस.पी. गुरप्रीत सिंह गिल ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लेते लोगों को शांत करते कार्रवाई करने का भरोसा दिया। उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि शिकायत अनुसार गुरु घर में दाखिल होने वाले एस.एच.ओ. खिलाफ बनती कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उधर, एस.एस.पी. मानसा ने बोहा के एस.एच.ओ. को मुअत्तिल कर दिया, जिसकी पुष्टि डी.एस.पी. बुढलाडा ने की ।
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष भूरा सिंह व गुरतेज सिंह ने बताया कि बीती रात 12 बजे के करीब बिना कारण बताए एस.एच.ओ. और उसके साथ गुरुघर की दीवार कूद कर दाखिल हुए और गलत शब्दावली का प्रयोग करते मारपीट की गई।
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
जब मारपीट का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि तुम गुरुघर खाली कर दो जिसके रोष तहत लोगों ने धरना देकर एस.एच.ओ. खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
इस मौके पर अवतार सिंह, जोगिंद्र सिंह, रामजस सिंह, लवप्रीत सिंह, सुखदीप सिंह, बलविंद्र सिंह, बलकार सिंह, देशपाल सिंह, मक्खन सिंह, बगा सिंह, कमलजीत सिंह व सिकंदर सिंह के अलावा बड़ी गिनती में महिलाएं भी हाजिर थीं।
[content source by:punjab keshri]