jamshedpur-सरयू राय ने स्वयं कारसेवा कर सीजीपीसी को सहयोग पेशकश कीknow more about it.
1 min readjamshedpur
daily dose news 24/7
सीजीपीसी के संकल्प से अन्य संस्थाओं को भी लेनी चाहिए प्रेरणा: सरयू राय
सीजीपीसी द्वारा स्वास्थ और शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयास की प्रशंसा करते हुए पूर्वी जमशेदपुर के विधायक सरयु राय ने इस लोकोपकारी कार्य में स्वयं कार-सेवा कर अपने आप को भाग्यशाली बताया एवं अन्य संस्थाओं को सीजीपीसी के संकल्प से प्रेरणा लेने की बात कही।
ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਸੀਂ ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸਾਕਚੀ, ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੋਨਾਰੀ, ਦੁਪਟਾ ਸਾਗਰ ਬਿਸਟੁਪੁਰ ਨਾਗੀ ਮੋਬਾਈਲ ਕਮਯੁਨੀਕੇਸੰਸ ਦੇ ਸਹਾਇਤਾ ਨਾਲ ਪਾ੍ਪਤ ਕਰ ਰਹੇ ਹੋ ਜੀ।
![jamshedpur](https://dailydose24x7.co.in/wp-content/uploads/2024/01/sgpc-1-682x1024.jpg)
रविवार को सरयू राय ने सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह और समस्त टीम को बधाई देते हुए सहयोग स्वरूप पेवर ब्लॉक और दीवार निर्माण के लिए ईंट का सहयोग देने की भी पेश की। सरयू राय ने स्वयं ढलाई सामग्री ढोकर कार-सेवा कर लोकोपकारी कार्य का हिस्सा बने।
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
![jamshedpur](https://dailydose24x7.co.in/wp-content/uploads/2023/12/son-1024x576.jpg)
इस सराहनीय कार्य पर अपनी बात कहते हुए सरयू राय ने कहा कि भगवान सिंह एवं उनकी टीम की अगुवाई में सीजीपीसी काफी अच्छा कार्य कर रही है। शिक्षा और अच्छे स्वास्थ से समाज की सशक्त होता है और यह सुविधा देकर सीजीपीसी बहुत नेक कार्य कर रही है। इस अवसर पर प्रधान भगवान सिंह ने सरदार शैलेंद्र सिंह, महासचिव अमरजीत सिंह, सुरेन्द्र सिंह टीटू, कुलविंदर सिंह पन्नू, त्रिलोचन सिंह तोची और जोगा सिंह की उपस्थिति में सरयू राय को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया गया।
![jamshedpur](https://dailydose24x7.co.in/wp-content/uploads/2024/01/nagi-1009x1024.jpg)
प्रधान भगवान सिंह और चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह ने अप्रत्याशित सहयोग के लिए कोल्हान की सभी गुरुद्वारा कमेटियों सहित संगत का धन्यवाद ज्ञापन किया।
![jamshedpur](https://dailydose24x7.co.in/wp-content/uploads/2024/01/adv-682x1024.jpg)