beef samosa-समोसे में गौमांस भरकर बेचने वाले दुकानदार पर कार्रवाई।know more about it.
1 min readbeef samosa
गुजरात के बड़ोदरा मे एक सनसनीखेज खुलासा किया गया है। बताया जा रहा है कि वड़ोदरा में न्यू हुसैनी समोसा सेंटर लंबे समय से गौमांस से बने हुए समोसे की बिक्री कर रहा था।ऑनलाइन बुकिंग के जरिए विविध इलाकों में इन समोसों की सप्लाई की जाती थी। पुलिस ने 300 किलो गोमांस जब्त किया है।
पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, वडोदरा में न्यू हुसैनी समोसा सेंटर लंबे समय से गोमांस से बने समोसे की बिक्री कर रहा था, ऑनलाइन बुकिंग के जरिए विविध इलाकों में इन समोसों की सप्लाई की जाती थी। पुलिस ने 300 किलो गोमांस जब्त करने के साथ कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया है।
गोमांस होने की हुई पुष्टि
वडोदरा पुलिस उपाधीक्षक पन्ना मोमाया ने बताया कि वडोदरा के न्यू हुसैनी समोसा सेंटर के समोसों में गौ मांस होने की शिकायत मिली थी। पुलिस ने दुकान पर पहुंचकर 300 किलो मांस जब्त किया तथा तैयार समोसे को जब्त कर फोरेंसिक साइंस लैब में भेज दिया। जांच रिपोर्ट में गोमांस होने की पुष्टि हुई है।
6 लोगों को किया गिरफ्तार
समोसा सेंटर का संचालन युसुफ शेख करता था तथा उसके पिता भी समोसे के कारोबार से जुड़े थे। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि समोसे के लिए भालेज गांव का इमरान कुरैशी गोमांस की आपूर्ति करता था। पुलिस ने युसुफ समेत 6 लोगों को गिरफ्तार कर एक दिन के रिमांड पर लिया है।