Surprise news-टाटा मोटर्स के कैंटीन में परोसे गये समोसे से निकला कंडोम।know more about it.
1 min readSurprise news
अक्सर आपने सुना होगा कि बंद डिब्बों मे बिकने वाले खाद्य पदार्थ में कीड़े मकोड़े निकलते हैं। और इसकी शिकायत हम संबंधित विभाग से करते हैं। लेकिन अब तक इन सब पर कोई सुनवाई नहीं होती है। और इस प्रकार के प्रोडक्ट बाजार में बिकते हुए देखा जा सकता है।
लेकिन अब तो हद हो गई समोसे जो कि लगभग रोज ही ताजे बनाये जाते हैं। उसमें भी गुटखा, कंकड़, यहाँ तक कि कंडोम भी मिलने की शिकायत मिली है।
दरअसल महाराष्ट्र के पुणे जिले में हैरान करने वाली घटना घटी है। पिंपरी-चिंचवड़ शहर में टाटा मोटर्स कार मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की कैंटीन में परोसे गए समोसे में कंडोम, गुटखा और पत्थर जैसी चीजें मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
चिखली पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने बताया कि 27 मार्च को टाटा मोटर्स के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की कैंटीन में परोसे गए समोसे में कंडोम, गुटखा और पत्थर जैसी कुछ हानिकारक वस्तुएं मिलीं। जांच में पता चला कि कैंटीन में कैटलिस्ट सर्विस सॉल्यूशंस कंपनी द्वारा स्नैक्स की सप्लाई की जाती है। उक्त कंपनी ने मामले का संज्ञान लिया है। उन समोसों की सप्लाई मनोहर इंटरप्राइजेज ने कैटलिस्ट सर्विस सॉल्यूशंस को की थी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार को दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी को आपूर्ति किए गए समोसे में कथित तौर पर कंडोम, गुटखा और पत्थर पाए जाने के बाद पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी ने कहा कि जांच के दौरान पता चला कि मनोहर इंटरप्राइजेज के दो कर्मचारियों ने समोसे में आपत्तिजनक चीजें भरीं!
5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच जारी है।”