Amritsar-SGPC ने 1984 के सिख नरसंहार मामले की सुनवाई के लिए Supream Court द्वारा दिए गए निर्देशों का स्वागत किया।know more about it
1 min readAmritsar
daily dose news
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने 1984 के कानपुर सिख नरसंहार मामले की सुनवाई शीघ्र और सुचारू रूप से चलाने के लिए माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार को दिए गए निर्देशों का स्वागत किया है।
ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਸੀਂ ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੀਤਾਰਾਮਡੇਰਾ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸਾਕਚੀ, ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੋਨਾਰੀ, ਸਿਖ ਵਿਜਡਮ ਸੀਜੀਪੀਸੀ ਦੀ ਇਕਾਈ,ਦੁਪਟਾ ਸਾਗਰ ਬਿਸਟੁਪੁਰ ਦੇ ਸਹਾਇਤਾ ਨਾਲ ਪਾ੍ਪਤ ਕਰ ਰਹੇ ਹੋ ਜੀ।
अमृतसर- शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने 1984 के कानपुर सिख नरसंहार मामले की सुनवाई शीघ्र और सुचारू रूप से चलाने के लिए माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार को दिए गए निर्देशों का स्वागत किया है। गौरतलब है कि जत्थेदार कुलदीप सिंह भोगल द्वारा 2017 में कानपुर सिख नरसंहार मामले से संबंधित एक जनहित याचिका दायर की गई थी, जिसकी गंभीरता को देखते हुए शिरोमणि कमेटी इसमें कानूनी सहायता प्रदान कर रही है। शिरोमणि कमेटी द्वारा इन केसों की पैरवी के लिए वरिष्ठ वकील श्री परसून कुमार व एस. गुरबख्श सिंह की सेवाएँ प्रदान की गई हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए शिरोमणि कमेटी के सचिव स. प्रताप सिंह ने कहा कि 1984 में कानपुर में हुए सिखों के नरसंहार के मामले में दोषियों को सजा दिलाने के लिए सिख संगठन लगातार प्रयास कर रहा है. उन्होंने कहा कि आज माननीय न्यायालय ने उत्तर प्रदेश सरकार को आदेश दिया है कि जिन 11 मुकदमों में आरोप पत्र दाखिल हो चुका है, उनमें 2 विशेष लोक अभियोजक नियुक्त किये जाएं.
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
साथ ही मुख्य जांच अधिकारी को भी उनका सहयोग करने को कहा गया है. उन्होंने कहा कि इसी प्रकार इलाहाबाद हाईकोर्ट में 4 मामलों को लेकर लंबित अपीलों के संबंध में हाईकोर्ट को निर्देश दिया गया है कि इन मामलों को प्राथमिकता के आधार पर सुना जाए.
ये समाचार आप गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,सिख विजडम A unit of सीजीपीसी, दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।