December 4, 2024

punjab desk-शिवसेना नेता अमित अरोड़ा पर फ्लैक्स बनाने वाले दुकानदार ने लगाए गंभीर आरोप।know more about it.

1 min read
Spread the love

punjab desk

daily dose news

शिवसेना नेता अमित अरोड़ा पर फ्लैक्स बनाने वाले दुकानदार ने लगाए गंभीर आरोप।

लुधियाना के एक शिवसेना नेता अमित अरोड़ा पर स्थानीय फ्लैक्स बोर्ड निर्माता अजीत कुमार ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उक्त शिवसेना नेता ने अपने दुकान एवं दफ्तर पर फ्लैक्स के कई बोर्ड लगवाये थे।

ये समाचार आप गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,सिख विजडम A unit of CGPC, दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।

https://t.me/dailydosenews247jamshedpur

punjab desk

और पैसे नहीं दिए,पिड़ित अजीत ने पत्रकारों को बताया कि लुधियाना शिवसेना नेता अमित अरोड़ा ने उनसे अपने दुकान और आफिस के लिए फ्लैक्स के बोर्ड बनवाये थे। जिसका बिल करीब दस हजार रुपये का था। जब अमित अरोड़ा से पैसे की मांग की तो उन्होंने बहाने बनाने शुरू कर दिए।

punjab desk


अजीत कुमार ने कहा कि ये तो हिन्दुओ की बातें करते हैं। जबकि मैं तो खुद हिन्दू हूँ। और एक छोटा दुकानदार हूँ। अमित अरोड़ा से पैसे मांगने पर कभी कहते शाम को आ जाओ। तो कभी सुबह तो कभी मंगलवार, बुधवार को बुलाया जाता और पैसे तब भी नहीं मिलते।

punjab desk

पिछले चार महीने से मैं उनके दफ्तर के चक्कर काट रहा हूँ। दफ्तर जाने पर उनके गनमैन भी रौब झाड़ते हैं।
अब अमित अरोड़ा ने उल्टा 20 हजार रुपये का झूठा केस थाना में मेरे खिलाफ कर दिया है। जोकि सरासर झूठा केस है।
अजीत कुमार ने कहा कि थाने से सुचना मिलने पर थाने मे आया तो पता चला है कि अमित अरोड़ा ने अब उल्टा मेरे उपर ही केस कर दिया है।

ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਸੀਂ ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੀਤਾਰਾਮਡੇਰਾ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸਾਕਚੀ, ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੋਨਾਰੀ, ਸਿਖ ਵਿਜਡਮ ਸੀਜੀਪੀਸੀ ਦੀ ਇਕਾਈ,ਦੁਪਟਾ ਸਾਗਰ ਬਿਸਟੁਪੁਰ ਦੇ ਸਹਾਇਤਾ ਨਾਲ ਪਾ੍ਪਤ ਕਰ ਰਹੇ ਹੋ ਜੀ।

साभार: सोशलमीडिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *