information-इन लोगों को है हेलमेट न पहनने की छूट,know more about it.
1 min readinformation
देश में केवल इन्हें है बगैर हेलमेट बाइक चलाने की छूट
देश में एक वर्ग ऐसा भी है, जिसे इस नियम से पूरी तरह आजादी दी गई है. वो लोग ट्रैफिक पुलिस की आंखों के सामने से बिना हेलमेट के गाड़ी चलाते हुए गुजर जाएं, तो पुलिस उन्हें नहीं रोकेगी क्योंकि उन लोगों को सरकार ने बिना हेलमेट के भी गाड़ी चलाने की छूट दी है.
Traffic Rules: देश में लोगों की सुरक्षा को देखते हुए ट्रैफिक रूल्स बनाए गए हैं. इन नियमों को तोड़ने पर मोटा चालान कट जाता है. इन्हीं में से एक नियम हेलमेट पहनने का है. बगैर हेलमेट पहने बाइक चलाते हुए पकड़े जाने पर 5,000 रुपए तक का चालान काटा जा सकता है. लेकिन देश में एक वर्ग ऐसा भी है, जिसे इस नियम से पूरी तरह आजादी दी गई है. वो लोग ट्रैफिक पुलिस की आंखों के सामने से बिना हेलमेट के गाड़ी चलाते हुए गुजर जाएं, तो पुलिस उन्हें नहीं रोकेगी क्योंकि उन लोगों को सरकार ने बिना हेलमेट के भी गाड़ी चलाने की छूट दी है. जानिए ऐसा क्यों?
इन लोगों को है हेलमेट न पहनने की छूट
हम बात कर रहे हैं सिख समुदाय की. भारत में सिख समुदाय के लोगों को बिना हेलमेट गाड़ी चलाने की छूट है. इसका कारण है सिख समुदाय के लोग सिर पर पगड़ी जरूर पहनते हैं. कई लेयर्स के साथ बंधी पगड़ी के ऊपर हेलमेट फिट नहीं बैठता. इस कारण ये हेलमेट नहीं पहन सकते. इसके अलावा लोगों को हेलमेट पहनाकर टूव्हीलर चलाने का नियम उसकी सुरक्षा के लिए बनाया गया है. हेलमेट सिर को गंभीर चोट से बचाने का काम करता. सिख समुदाय के लोगों का ये काम उनकी पगड़ी से हो जाता है.
इसके अलावा हेलमेट नहीं पहनने का मुख्य कारण ये भी है कि सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने सिखों को सख्त आदेश देते हुए कहा कि सिर पर टोपी या टोपीनुमा कोई भी चीज़ नहीं रखनी चाहिए। उन्होंने टोपी पहनने वाले सिखों को सख्त हिदायत दी है कि जो सिख सर पर दस्तार की जगह टोपी पहनता है। वह कुष्ठ होकर इस दुनिया से जाता है। इसलिए सिख समुदाय की औरतें भी टोपी नहीं पहनती हैं।
हादसे के वक्त सरदार लोगों की पगड़ी हेलमेट का काम करती है और उनके सिर को गंभीर चोट लगने से बचाती है. इस कारण सरकार ने इस समुदाय के लोगों को हेलमेट न पहनने की छूट दी है. इनके अलावा अगर किसी व्यक्ति की ऐसी मेडिकल कंडीशन है, जिसके कारण वो सिर पर हेलमेट नहीं पहन सकता, तो उसे भी इस नियम से छूट दे दी जाती है. लेकिन छूट लेने के लिए उसे सबूत दिखाने जरूरी होते हैं.
content source by: social media