jamshedpur-टाटानगर से 140 यात्रियों का जत्था तख्त श्री हजूर साहब के लिए रवाना हुआ।


jamshedpur
sikh media jamshedpur
टाटानगर रेलवे स्टेशन पर सभी श्रद्धालुओं को फूलों की माला पहनाकर रवाना किया गया।
ये समाचार आप सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टुईलाडुंगरी, सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह जी “टिटू” स्टेट चेयरमैन बिल्डर्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ( झारखंड राज्य) देशी डिलाइट्स,रिफ्यूजी कालोनी, बीबी इंद्रजीत कौर( President Istri Satsang Sabha Gourishanker Road),गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।
जमशेदपुर l शहिद भगत सिंह फैंस क्लब के अध्यक्ष कमलजीत सिंह कमे एवं नामदा बस्ती प्रधान सरदार दलजीत सिंह सचिव रणजीत सिंह कल्लू बिरसा नगर स्त्री सभा की प्रधान गीता कौर के नेतृत्व में 140 सिख श्रद्धालुओं का जत्था सचखंड श्री हजूर साहिब नांदेड़ के लिए संतरागाछी एक्सप्रेस से रवाना हुआ।

टाटानगर रेलवे स्टेशन पर सभी श्रद्धालुओं को फूलों की माला पहनाकर रवाना किया गया।
इस मौके पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह महासचिव गुरु चरण सिंह बिल्ला समाजसेवी शिव शंकर सिंह तीन प्लेट प्रधान सुरजीत सिंह खुशीपुरी बिरसानगर प्रधान परमजीत सिंह रोशन टुईलाडुंगरी के प्रधान सरदार सतबीर सिंह महासचिव जसवंत सिंह सतवीर सिंह सोमू सुरेंद्र सिंह शिंदे मानसिंह काले सिंह हरजीत सिंह बिट्टू एवं कमेटी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी विभिन्न गुरुद्वारा साहब के प्रधान एवं पदाधिकारी सिख समुदाय स्त्री सत्संग सभा और हरजिंदर सिंह रिंकू रंगरेटा महासभा के वॉलिंटियर्स द्वारा तीर्थ यात्रियों को शॉल भेंट कर स्वागत किया गया।
इस मौके पर शहीद भगत सिंह फैंस क्लब द्वारा केंद्रीय कमेटी के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह महासचिव गुरचरण सिंह बिल्ला एवं अन्य को भी शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया।
चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में नामदा बस्ती गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार दलजीत सिंह एवं भगत सिंह फैंस क्लब के अधिकारियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि तीर्थ यात्रियों को ऐतिहासिक गुरुद्वारों के दर्शन कराना बहुत ही पुनीत कार्य है।
इस मौके पर सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा की प्रधान रविंदर कौर चेयरमैन कमलजीत कौर महासचिव परमजीत कौर डोली कौर जोगिंदर कौर ने तीर्थ यात्रियों को शाल भेंट कर उनका हौसला बढ़ाया। इसके अलावा कई लोग तीर्थ यात्रियों को रवाना करने के लिए टाटानगर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे हुए थे।