Loading ...

jamshedpur-गुरुद्वारा आनंद विहार कॉलोनी मे बाबा बुड्ढा जी के नाम से रिहायस स्थान बनाने का निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ

---Advertisement----
---Advertisement----
---Advertisement----

जमशेदपुर I गुरुद्वारा साहब आनंद विहार कॉलोनी मे ग्रंथि साहब एवं अन्य के रहने के लिए रिहाइस स्थान एवं लंगर हॉल की छत का ढलाई का निर्माण कार्य आरंभ किया गया

सेंट्रल कमेटी के प्रधान भगवान सिंह ने आभार प्रकट किया.

इस मौके पर सेंट्रल कमेटी के प्रधान भगवान सिंह ने स्थानीय संगत द्वारा किए जा रहे कार्यों के लिए उनका आभार प्रकट किया,इस मौके पर चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह सलाहकार सुखविंदर सिंह राजू सुखदेव सिंह बिट्टू सरबजीत सिंह ग्रेवाल मानगो कमेटी के महासचिव जसवंत सिंह जसु अर्जुन सिंह वालिया आदि कई लोग शामिल हुए.

ये समाचार आप
*सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट
*दुपट्टा सागर बिस्टुपुर
*मोशन ऐजुकेशन ऐकडमी
*सिख विजडम
के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

jamshedpur

इस कार्य को संपन्न कराने में गुरुद्वारा आनंद विहार कॉलोनी कमेटी के हरजिंदर सिंह सुरजीत सिंह जसपाल सिंह नरेंद्र सिंह रोशन सिंह तलविंदर सिंह इकबाल सिंह अजीत सिंह मनदीप सिंह एवं स्त्री सत्संग सभा की उल्लेखनीय भूमिका रही
इस मौके पर हरजिंदर सिंह ने सहयोग करने वाले सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट किया


jamshedpur-थाना प्रभारी कुणाल कुमार हुए सम्मानित.


jamshedpur-टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा साहिब में 7 दिवसीय “गुरबाणी नाल योगासन” कार्यक्रम का समापन.


CGPC NEWS-पंजाब बाढ़ पीड़ितों के मदद के लिए किरीबुरु एवं जोगिंदर कौर राजवंत कौर टीम ने सौंपी धनराशि।


JAMSHEDPUR-साकची गुरुद्वारा कमिटी ने किया कांग्रेस जिला अध्यक्ष परविंदर सिंह का अभिनंदन.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *