raipur-दास की आंखों में आंसू, बोले- मेरे पिता जी ने जमशेदपुर में मजदूरी की.know more about it.
1 min readraipur
रायपुर में रो पड़े ओडिशा के राज्यपाल:रघुवार दास की आंखों में आंसू, बोले- मेरे पिता जी ने जमशेदपुर में मजदूरी की
रायपुर के एक कार्यक्रम में ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास रो पड़े। उनकी आंखों में आंसू थे। वो जिंदगी के शुरुआती दिनों को यादकर भावुक हो गए। राज्यपाल रघुवर दास कभी मजूदर हुआ करते थे। उनके पिता भी जमशेदपुर की स्टील फैक्ट्री में श्रमिक थे।
कार्यक्रम के दौरान रघुवर दास ने कहा 1935 में मोर बाप मजदूरी करिस, जमशेदपुर घिस, काफी दूर चलके टाटा कंपनी में नौकरी करिस, पढ़ाईस कराईस, मोर माता पिता ने मोला अच्छा इंसान बना इस।
ये कार्यक्रम साहू समाज की ओर से आयोजित किया गया था। यहाँ रघुवर दास को सम्मानित करने के लिए बुलाया गया था। यहाँ रघुवर दास राज्यपाल बनने के बाद पहली बार पहुंचे थे।
राज्यपाल ने कहा- राजनंदगांव में हमारी जमीन थी। जिस 1979 में हमने बेच दिया, शुरू से ही पढ़ाई लिखाई के साथ साथ समाजिक कार्यों मे बढ़ चढ़ कर भाग लेते रहे। और शुरुआती दिनों में गरीब बच्चों को पढ़ाने के लिए व्यवस्था की। अपने जीवन के उन पलों को याद करते हुए रघुवर दास भावुक हो गये! content source by: dainik bhasker
Read This Also