u.p.-स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि सच पूछिए तो हिंदू एक फारसी शब्द है और इसका अर्थ होता है चोर, नीच अधम,know more about it.

1 min read
Spread the love

u.p.

सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर हिंदू धर्म और सनातन को लेकर विवादित बयान दिया

हरदोई. सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर हिंदू धर्म और सनातन को लेकर जमकर भड़ास निकाली है. वे उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में गांधी भवन में संविधान व आरक्षण संरक्षण सेना के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे. समाजवादी पार्टी के महासचिव (Swami Prasad Maurya) ने कहा कि हिंदू धर्म कैसे हो सकता है. उन्होंने कहा कि हिंदू एक फारसी शब्द है जिसका मतलब होता है चोर, नीच, अधम. साथ ही उन्होंने देवी-देवताओं को लेकर भी अमर्यादित टिप्पणी की.

मंच से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि जिसको तुम हिंदू राष्ट्र बोलते हो वह भारत राष्ट्र पहले से स्थापित है. यह भारत कभी भी न हिंदू राष्ट्र था, न हिंदू राष्ट्र है और न हिंदू राष्ट्र रहेगा. इसीलिए साथियों हिंदू राष्ट्र की मांग करने वाले लोग संविधान विरोधी हैं. लोकतंत्र विरोधी हैं. इस देश के आदिवासी, दलित और पिछड़े विरोधी हैं. इसलिए सावधान रहना. आपको एक लंबे संघर्ष के बाद भारतीय संविधान मिला है.

स्वामी प्रसाद ने क्या-क्या कहा

  • मौर्य ने कहा कि ब्राह्मणों ने अपने को बहुसंख्यक बनाए रखने के लिए क्षत्रियों को भी जोड़ लिया, वैश्यों को भी जोड़ लिया और शूद्रों को भी जोड़ लिया. हम बहुसंख्यक बने रहे.
  • उन्होंने कहा- हम जिसको हिंदू धर्म मानते हैं वह हिंदू धर्म है ही नहीं. अगर हिंदू धर्म होता तो सबको बराबर का दर्जा दिया जाता.
  • सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, ‘कुल मिला कर जो सनातन का अर्थ नहीं समझते वह सनातन-सनातन करके गाल ज्यादा बजा रहे हैं. मैं भी सनातन में विश्वास करता हूं. सनातन जो शाश्वत है. लाख साल पहले भी था आज भी है और आगे भी रहेगा. जैसे सूरज है, हमें प्रकाश देता है, उससे हमें जीवन मिलता है, यह सनातन है.’
  • अपने संबोधन में सपा नेता ने कहा- पृथ्वी सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाती है, यह सनातन है. आज हवा, जल और आग यह हमें जीवन देते हैं, यह सनातन है. मां के पेट से बच्चा पैदा होता है, यह सनातन है, लेकिन मुंह से कोई पैदा करता है, हाथ से कोई पैदा करता है, जंघे से कोई पैदा करता है यह सनातन नहीं है.
  • जाति-पात, छुआछूत-भेदभाव, यह सनातन नहीं है. यह कैंसर से बड़ी बीमारी है. जो लोग सनातन की परिभाषा नहीं जानते हैं, जो लोग सनातन का अर्थ नहीं जानते हैं,
  • भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस के लोग सनातन के विषय में एबीसीडी नहीं जानते हैं. सनातन है क्या? यह कहते हैं सनातन धर्म है. सनातन एक गुण है, धर्म नहीं है और जो सनातन गुण है उसको ना कोई मिटा पाया ना कोई मिटा पाएगा, ना कोई छेड़खानी कर सकता है ना कोई छेड़खानी कर पाएगा.(content source by-News18hindi)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *