September 8, 2024

Golden Temple-स्वर्ण मंदिर में हेलिकॉप्टर से फूल बरसाने के मामले में एसजीपीसी का आया बयान।,know more about it.

1 min read
Spread the love

Golden Temple

Amritsar:  श्री गुरु राम दास जी के प्रकाश गुरुपर्व को समर्पित नगर कीर्तन के दौरान श्री दरबार साहिब पर हेलीकॉप्टर से फूल बरसाने का वीडियो वायरल होने के बाद शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का बयान सामने आया है। शिरोमणि कमेटी ने कहा कि सेवा करने वालों के जज्बे में कोई कमी नहीं है। पुष्पवर्षा करने वाला परिवार सेवा की भावना से आया है और भविष्य में शिष्टाचार का उल्लंघन न हो इसका ध्यान रखा जाएगा।

Read This Also

उल्लेखनीय है कि श्री गुरु रामदास जी के प्रकाश गुरुपर्व को समर्पित नगर कीर्तन के दौरान हिमाचल निवासी एक श्रद्धालु परिवार की ओर से हेलीकॉप्टर से श्री दरबार साहिब पर पुष्प वर्षा की गई थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। हिमाचल पुष्प सेवा के परिवार के सदस्य हेलीकॉप्टर में नंगे सिर बैठे पुष्प वर्षा करते नजर आ रहे हैं। हेलिकॉप्टर में बैठे पायलट, असिस्टेंट और अन्य महिलाएं नंगे सिर फूल बरसा रही हैं। अब इस मामले में शिरोमणि कमेटी के महासचिव गुरचरण सिंह ग्रेवाल ने बयान दिया और कहा कि फूलों की सेवा करने वाले परिवार की भावना को कोई कमी नहीं हुआ है। पहली बार हेलीकॉप्टर से फूल की सेवा करते समय भूल हुई है। शिष्टाचार का उल्लंघन न हो, इसका अभी से ध्यान रखा जाएगा। इस संबंध में सेवारत परिवार ने माफी भी मांगी है। उन्होंने कहा कि हम सोच रहे हैं कि भविष्य में फ्लाइट दरबार साहिब की परिक्रमा से बाहर ही रहे, इस संबंध में एक लिखित प्रस्ताव भी लाया जाएगा।

content source by: punjab keshri

Golden Temple

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *