February 18, 2025

sahidi diwas-शहीद बाबा दीप सिंह जी का शहीदी दिवस 9,10 फरवरी को,know more about it.

1 min read
Spread the love

sahidi diwas

daily dose news

jamshedpur/07/02/2024/wed

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जमशेदपुर स्थित सीतारामडेरा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से शहीद बाबा दीप सिंह जी का शहीदी दिवस बड़ी श्रद्धा और उत्साह से 9,10 फरवरी को बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है।


इस संबंध में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव सरदार अविनाश सिंह खालसा ने बताया कि इस मौके पर 09 फरवरी को दोपहर 1:00 बजे अमृत संचार होगा। उन्होंने जमशेदपुर और आसपास के सिख संगत से अपील करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में आएं और अमृतपान करके गुरु वाले बनें।

ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਸੀਂ ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸਾਕਚੀ, ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੋਨਾਰੀ, ਦੁਪਟਾ ਸਾਗਰ ਬਿਸਟੁਪੁਰ ਨਾਗੀ ਮੋਬਾਈਲ ਕਮਯੁਨੀਕੇਸੰਸ ਦੇ ਸਹਾਇਤਾ ਨਾਲ ਪਾ੍ਪਤ ਕਰ ਰਹੇ ਹੋ ਜੀ।

sahidi diwas

इस दो दिवसीय शहीदी समागम में पंजाब के आनंदपुर साहिब से कथावाचक भाई चरणजीत सिंह जी एवं दरबार साहिब श्री अमृतसर से हजूरी रागी जत्था भाई नरिंदर सिंह जी तथा वीर रस के कविसरी जत्था भाई साहिब भाई जसबीर सिंह जी मान विशेष तौर पर पहुँच रहे हैं।

https://t.me/dailydosenews247jamshedpur

sahidi diwas

शोभायात्रा
कार्यक्रम की शुरूआत में दिनांक 9 फरवरी को सुबह 8:00 बजे गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और स्त्री सत्संग सभा के सहयोग से श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के अगुवाई में विशाल शोभायात्रा गुरुद्वारा साहिब से निकाला जाएगा। जो सीतारामडेरा क्षेत्र का भ्रमण करते हुए समागम के लिए सजे हुए विशाल पंडाल में पहुंचेगा।

इस विशेष मौके पर दोनों दिन गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से समूह संगत के सहयोग से अपराह्न 11:30 से दोपहर 2 बजे तक गुरु का अटूट लंगर वरताया जाएगा।
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव सरदार अविनाश सिंह खालसा ने संगत से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संगत शहीदी समागम में हाजरी भरें।

sahidi diwas
sahidi diwas

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *