Sad News-सेवादार बापू महिंदर सिंह का निधन, सीजीपीसी ने जताया गहरा शोक,know more about it.
1 min readSad News
Daily Dose News
सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (सीजीपीसी) के कर्मठ सेवादार बापू महिंदर सिंह का मंगलवार को देहांत हो गया, वे 79 वर्ष के थे। बापू महिंदर सिंह जैसे कर्मठ सेवादार के आकस्मिक निधन पर प्रधान भगवान सिंह सहित समस्त कमिटी ने गहरा शोक जताया है।
ये समाचार आप गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी,रुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी तार कंपनी, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट, सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर, जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर एशोसिएशन, सिख विजडम, मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।
परसुडीह निवासी स्वर्गीय महिंदर सिंह पिछले 13 वर्षों से अल्पसंख्यक छात्रावास में रहकर सीजीपीसी कायार्लय के लिए सेवादारी कर रहे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह उन्हें जगाने का प्रयास किया गया तो वे नहीं जागे, उन्होंने सोये के सोये रह कर प्राण त्याग दिए। उनके देहावसान की खबर पाकर भगवान सिंह अन्य सदस्यों गुरचरण सिंह बिल्ला, सुखदेव सिंह बिट्टू, गुरनाम सिंह बेदी, सुखविंदर सिंह राजू, सरबजीत सिंह ग्रेवाल, हरविंदर सिंह, सुरेंदर सिंह छिंदे और अमरीक सिंह ने सीजीपीसी कार्यालय पहुंच कर शोकाकुल परिवार को ढाढस बंधाया। स्वर्गीय बापू महिंदर सिंह अपने पीछे दो पुत्रों एवं तीन पुत्रियों का भरापूरा परिवार छोड़ कर गए हैं। उनकी अंतिम यात्रा सीजीपीसी कार्यालय से स्वर्णरेखा घाट के लिए सुबह 11:00 बजे निकाली जाएगी।