jamshedpur-नैतिकता ही स्वतंत्रता है विषय पर साक्षी स्थित hotel kennelite मैं एक सर्वधर्म आयोजन हुआ,know more about it.
1 min readjamshedpur
Daily Dose News
jamshedpur: इस सभा में सिख धर्म प्रचारक मनप्रीत कौर.जमशेदपुर बार काउंसिल सदस्य ममता सिंह, वूमेनस यूनिवर्सिटी जमशेदपुर की dr,Tripura jha, Christian प्रवक्ता श्रीमती Gloria topno ने खुलकर नैतिकता के महत्व और अनैतिकता के दूषय प्रभाव पर रोशनी डाली
सभी वक्ताओं ने यह माना कि नैतिकता सभी धर्म का मूल सिद्धांत है। अनैतिकता के कारण ही बंगाल लेडी डॉक्टर, निमिया, गोपालपुर उत्तराखंड जैसी Rape,murder की अनगिनत घटनाएं प्रतिदिन हो रही है। आज महिलाएं राह चलने, बाजार घूमने, मार्केट करने कार्य स्थल और खुद अपने घरों में असुरक्षित महसूस करती है। हमारे समाज की बच्चियों कॉलेज में जाने से डरती है।
समाज में चोरी, डकैती, छेड़-छाड़, ड्रग सेवन, शराब, गांजा आदि सेवन करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। इससे बढ़कर रेप,मर्डर,खुदकुशीआदि घटनाओं की संख्या रोज बढ़ रही है।
सम्बंधित खबरें
पति पत्नी के झगड़ा हमारे बच्चे को कुप्रभावित कर रही है। न्यायालय में पति-पत्नी और पारिवारिक झगड़ा की भरमार है।इन सभी बुराइयों का Root of cause and ways of cause पर चिंतन जरूरी है। इन्हीं मूल Issues के लिए जमत इस्लामी महिला विंग 1 सितंबर से ३० सितंबर तक एक महीना का चेतना अभियान पूरे देश में चल रही है। आज का आयोजन इसी संबंध में आयोजित किया गया है।
हम सभी धर्म के लोगों को मिलकर नैतिकता को बढ़ावा देना होगा। मेरा जिस मेरी मर्जी अवधारणा को बढ़ाना होगा। तभी समाज से घटनाएं रुकेगी वरना आने वाला समय और भयानक हो जाएगी।सभा का संचालन सायरा खुशनुमा ने किया,lnogral Dr. सबा परवीन ने, धनबाद श्रीमती तबस्सुम प्रवीण ने तथा अहमसील भाषणDr. नुजहत प्रवीण नेदिया।verson of quran zeba anhum ने दिया
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
यह सूचना खुर्शीद इकबाल अंसारी तथा खालिद इकबाल द्वारा दी जा रही है।