S.G.P.C.-शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने गुरुद्वारा में लागू किया ड्रैस कोड,know more about the dress code in Gurudwara.
1 min readS.G.P.C.
AMRITSAR
पंजाब में बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि एस.जी.पी.सी. की तरफ से गुरुद्वारों में ड्रैस कोड को लागू किया गया है, जिसके तहत सभी ग्रंथियों व रागी सिंहों को गुरुद्वारों में कुर्ता-पजामा व जैकेट पहनने पर पाबंदी लगा दी गई है। एस.जी.पी.सी. प्रधान हरजिंद्र सिंह धामी ने एक मीटिंग कर गुरुद्वारा साहिबान में फैशनेबल कुर्ता पजामा व जैकेट पहनने पर पाबंदी लगा दी है। इसके अलावा रागी जत्थों पर भी इस आदेश को लागू कर दिया गया है।
S.G.P.C.-बंद होगी गुरुघरों में सिरोपा देने की प्रथा
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने बड़ा फैसला लिया है। अब सिरोपा देने की प्रथा बंद होगी। इससे होनी वाली बचत को सिख युवाओं के शैक्षाणिक विकास पर खर्च किया जाएगा। यह जानकारी एसजीपीसी अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने दी।
इस फैसले के तहत सिरोपा देने के सामान्य प्रयोग पर रोक लगाते हुए इसे केवल धार्मिक हस्तियों, नगर कीर्तन के दौरान पांच प्यारों, रागियों और धार्मिक प्रचारकों तक ही सीमित कर दिया गया है।

धामी ने कहा कि शहीद बाबा दीप सिंह जी श्री अमृतसर से भी गुरबाणी प्रसारित करने का भी निर्णय लिया है। इसे कमेटी ने मंजूरी दे दी है। संगत की गुरुद्वारा शहीद गंज बाबा दीप सिंह जी में बहुत श्रद्धा है। यहां अपना वेब चैनल स्थापित कर सीधा गुरबाणी प्रसारण संगत तक नियमित रूप से पहुंचाया जाएगा। श्री हरमंदिर साहिब में आधुनिक तकनीक का साउंड सिस्टम भी लगाया जाएगा जिस पर काम शुरू कर दिया गया है।


[source by:social media]