Religious-शहीद बाबा दीप सिंह गुरुद्वारा सीतारामडेरा में कल होगा दुखभंजनी साहिब का पाठ।know more about it.
1 min readReligious
daily dose news
Religious-शहीद बाबा दीप सिंह जी गुरुद्वारा सीतारामडेरा में कल होगा दुखभंजनी साहिब का पाठ।
जमशेदपुर के सीतारामडेरा स्थित गुरुद्वारा शहीद बाबा दीप सिंह जी के पावन स्थान पर वैसे तो प्रत्येक दिन धार्मिक समागम होते रहते हैं। इसी कड़ी में कल यानी दिनांक 7/8/2024 दिन बुधवार को अपराह्न 2:30 बजे से स्थानीय स्त्री सत्संग सभा की महिलाओं द्वारा जो पिछले दिनों अमृतसर के दरबार साहिब में लंगर की सेवा करते हुए सेवादार उबलते हुए आलू के कढा़ये में गिरकर घायल हो गये थे। और डाक्टरों ने बताया कि उनका शरीर 70% तक जख्मी हो गया है।उनके अच्छे सलामती और अच्छे स्वास्थ्य के लिए स्त्री सत्संग सभा सीतारामडेरा गुरुद्वारा साहिब की समस्त महिलाओं द्वारा संगती रुप में श्री दुखभंजनी साहिब का पाठ ठीक 2:30 बजे आरंभ किया जाएगा। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने इलाके की सभी संगत को समयानुसार पहुंचने की अपील की है।
श्री दुखभंजनी साहिब के पाठ के उपरांत विश्व कल्याण और उक्त सेवादार की अच्छी सेहत के लिए गुरु महाराज जी के चरणों में अरदास किया जाएगा।
ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਸੀਂ ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੀਤਾਰਾਮਡੇਰਾ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸਾਕਚੀ, ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੋਨਾਰੀ, ਸਿਖ ਵਿਜਡਮ (ਸੀਜੀਪੀਸੀ),ਦੁਪਟਾ ਸਾਗਰ ਬਿਸਟੁਪੁਰ ਦੇ ਸਹਾਇਤਾ ਨਾਲ ਪਾ੍ਪਤ ਕਰ ਰਹੇ ਹੋ ਜੀ।
गुरुद्वारा साहिब के महासचिव सरदार अविनाश सिंह खालसा ने कहा कि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा के समस्त पदाधिकारियों द्वारा उक्त सेवादार की अच्छी सेहत और लंबी उम्र के लिए स्त्री सत्संग सभा द्वारा उठाया गया ये कदम सराहनीय है।
अविनाश सिंह खालसा ने कहा कि वह चाहते हैं कि उक्त सेवादार की देह आरोग्यता की अरदास जमशेदपुर के सभी गुरुद्वारों में होनी चाहिए।
ये समाचार आप गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,सिख विजडम(सीजीपीसी), दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।