Rangreta Mahasabha-चौथा धार्मिक समागम 17,18 दिसंबर को,know more about it.

1 min read
Spread the love

Rangreta Mahasabha

Daily Dose News

jamshedpur/14/12/2023/Thu

चौथा धार्मिक समागम 17,18 दिसंबर को पटना और पंजाब समेत विभिन्न राज्यों से आएगी संगत

उड़ीसा के राज्यपाल होंगे मुख्य अतिथि

झारखंड के सबसे बड़े गुरमत समागम आगामी 17 और 18 दिसंबर 2023 को दो दिवसीय चौथा विशाल समागम मनाया जा रहा है.

श्री गिल ने कहा कि बाबा जीवन सिंह जी के 319वें शहीदी दिवस को समर्पित इस समागम की शुरुआत 15 दिसंबर 2023 की सुबह 7.30 बजे गुरूद्वारा श्री कलगिधर टुईलाडुंगरी साहिब में अखंड पाठ से होगी जिसका समापन 17 दिसंबर 2023 की सुबह 7.30 बजे होगा.17 दिसंबर को ही अखंड पाठ के भोग के उपरांत सुबह 8.30 बजे से विशाल शोभायात्रा बैंड बाजा,गतका पार्टी,पंच प्यारे और गुरु की लाडली फौज के साथ गुरूद्वारा कलगिधर साहिब से आरंभ होकर ट्रांसपोर्ट मैदान एग्रिको पहुंचेगी.

This News Brought To You By:

Rangreta Mahasabha

श्री गिल ने बताया कि 17 दिसंबर Sunday को सुबह 10.30 बजे से लेकर रात 11.00 बजे तक पटना साहिब के कीर्तनी जत्था, पंजाब के ढाडी जत्था,गुरमत विचार,धार्मिक नाटक ‘गुरु के बेटे’ आदि विभिन्न कार्यक्रम लगातार संगत में संचार करेंगे.


वहीं दूसरे दिन 18 दिसंबर 2023 Monday को भी सुबह 10.30 से रात्रि 11.00 बजे तक पटना और पंजाब के विभिन्न जत्थे कीर्तन,गरमत विचार और धार्मिक नाटक लालां दी कुर्बानी संगत में गुरमत प्रचार हेतु प्रस्तुत करेंगे.17 दिसंबर को पंजाब के चंडीगढ़ से सरदार जसवंत सिंह कार सेवा वाले बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर पंजाब के मोगा के पूर्व पुलिस अधीक्षक मुख्तियार सिंह सहित अन्य कई राज्यों से सिख समाज के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि व गणमान्य उपस्थित रहेंगे.
श्री गिल ने कहा कि 18 दिसंबर Monday को उड़ीसा के राज्यपाल रघुबर दास बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे.इस धार्मिक समागम में राज्यपाल के हाथों सिख समाज सहित शिक्षा,चिकित्सा,समाजसेवा सहित विभिन्न क्षेत्र में बहुमूल्य योगदान के लिए कई हस्तियां सम्मानित होंगी.

Rangreta Mahasabha

समागम की तैयारी को लेकर सामाजिक संस्था ‘रंगरेटा महासभा’ समय-समय पर मीडिया को जानकारी देती रहेगी.
संवाददाता सम्मेलन में रंगरेटा महासभा के महासचिव अमृत सिंह, सहसचिव जगतार सिंह,कैशियर साहिब सिंह,जॉइंट कैशियर सुखदेव सिंह मिठू,प्रभारी जसवंत सिंह संधू, जसवंत सिंह गिल,मलकीत सिंह,राजू सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *