positive news-बारीडीह गुरुद्वारा कमेटी विवाद प्रकरण में सीजीपीसी द्वारा लिया गया निर्णय सही- तारासिंह

1 min read
Spread the love

positive news

daily dose news

सोनारी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सह झारखंड सिख समन्वय समिति के अध्यक्ष सरदार तारासिंह ने कहा कि सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार भगवान सिंह एवं सीजीपीसी के अन्य पदाधिकारियों ने बारीडीह गुरुद्वारा कमेटी के संबंध में जो चुनाव कराने का फैसला लिया है। वह स्वागत योग्य है।

ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਸੀਂ ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੀਤਾਰਾਮਡੇਰਾ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸਾਕਚੀ, ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੋਨਾਰੀ, ਦੁਪਟਾ ਸਾਗਰ ਬਿਸਟੁਪੁਰ ਦੇ ਸਹਾਇਤਾ ਨਾਲ ਪਾ੍ਪਤ ਕਰ ਰਹੇ ਹੋ ਜੀ।

Telegram: Contact @dailydosenews247jamshedpur

मेरे अपने व्यक्तिगत विचार से ये फैसला बहुत पहले लेना चाहिए था। क्योंकि जो हालात आजकल कुछ गुरुद्वारा कमेटियों का चल रहा है। वो किसी से छुपा हुआ नहीं है। और मेरी राय से उन विवादित कमेटियों का भी चुनाव जल्द ही करवा देना चाहिए। चुनाव ही एक अच्छा विकल्प है।

positive news

कुछ गुरुद्वारा कमेटियों का संचालन सर्वसम्मति से बनाये गये प्रधान चला रहे हैं। जो कि सराहनीय है। लेकिन हर कमेटियों में यह फार्मूला काम नहीं करता। इसलिए मेरा अपना व्यक्तिगत राय है कि उन गुरुद्वारों मे भी चुनाव कराने का फैसला लें जहां विवाद चल रहा है। संगत द्वारा चुना गया प्रधान ही स्थायी रूप से गुरुद्वारा साहिब की सेवा करते हुए अपना कार्यकाल पूरा करेगा। अपने कार्यकाल के दौरान यदि प्रधान गुरु मर्यादा अनुसार गुरु घर की सेवा करते है तो संगत उन्हें दोबारा मौका देगी।

ये समाचार आप गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी, दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।

positive news

सरदार तारासिंह ने एक महत्वपूर्ण बात करते हुए कहा कि जब भी वोटर लिस्ट जारी किया जाए इस बात का ध्यान रखा जाए कि एक व्यक्ति एक ही गुरुद्वारा साहिब में वोट दे। ऐसा देखा गया है कि वोट करने वाले शख्स का घर और कारोबार अलग अलग जगहों पर है। तो वो शख्स दोनों एरिया के गुरुद्वारा में वोट करते हैं। जो असंवैधानिक है। वोटिंग के दौरान इस बात का भी ध्यान रखा जाए।

positive news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *