October 9, 2024

jamshedpur-आम सभा का निर्णय प्रधान भगवान सिंह का एक तरफा, खुद वोटर लिस्ट तैयार करवाएंगे कुलविंदर,know more about the matter

1 min read
Spread the love

jamshedpur

daily dose news

संगत चाहती है तो चुनाव ही होगा
वोटर लिस्ट बनाकर निष्पक्ष चुनाव करवाऊंगा: कुलविंदर

जमशेदपुर। बारीडीह गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान अधिवक्ता कुलविंदर सिंह ने कहा कि बारीडीह की संगत की इच्छा का सम्मान करते हुए वह खुद वोटर लिस्ट तैयार करवाएंगे। वोटर लिस्ट पूरी तरह से निष्पक्ष रहेगी और निष्पक्ष तरीके से चुनाव करवाऊंगा।

ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਸੀਂ ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੀਤਾਰਾਮਡੇਰਾ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸਾਕਚੀ, ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੋਨਾਰੀ, ਦੁਪਟਾ ਸਾਗਰ ਬਿਸਟੁਪੁਰ ਦੇ ਸਹਾਇਤਾ ਨਾਲ ਪਾ੍ਪਤ ਕਰ ਰਹੇ ਹੋ ਜੀ।
संगत श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज की हजूरी में ही अपना नया प्रधान चुनती रही है। यहां कभी भी वोट की राजनीति नहीं हुई है और ना होनी चाहिए। लेकिन संगत यदि चाहती है कि यहां गुप्त मतदान द्वारा प्रधान चुना जाना चाहिए तो उनकी इच्छा का सम्मान किया चाहिए।

Telegram: Contact @dailydosenews247jamshedpur

jamshedpur

कुलविंदर सिंह के अनुसार उनकी टीम आम सभा से पूरी तरह अलग रही है क्योंकि यह निर्णय एकतरफा था। प्रधान भगवान सिंह के साथ संवादहीनता की स्थिति है।
आम सभा का निर्णय प्रधान भगवान सिंह का एक तरफा रहा है।

jamshedpur

दिसंबर में ही मैंने इस्तीफा देने की बात कही थी तब भगवान सिंह ने कहा कि वहां गलत नहीं होगा और आप प्रधान बने रहेंगे। लेकिन परिस्थितियों के कारण खटास बढ़ी क्योंकि उनके दफ्तर में मुझ पर हमला हुआ था। सीजीपीसी कहती रही है कि अवतार सिंह सोखी एवं कुलदीप सिंह गिल ने किया वह गलत है। फिर संगत में उन्हें प्रत्याशी मान लिया है और चुनाव कराने की बात कही है तो चुनाव कराने की जिम्मेदारी हमेशा से स्थानीय कमेटी की प्रधान की रहती है उसी के द्वारा मतदाता सूची तैयार की जाती है।

jamshedpur


मतदाता सूची तैयार कर अवतार सिंह सोखी एवं कुलदीप सिंह को उपलब्ध करा दी जाएगी। इनके द्वारा किसी प्रकार की आपत्ति होने पर उसका निराकरण कर दिया जाएगा और निष्पक्ष तरीके से चुनाव करवाया जाएगा।

jamshedpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *