pilgrimage-श्री हेमकुंड साहिब सेवा सोसायटी द्वारा हेमकुंड साहिब यात्रा 8 को।know more about it.
1 min readpilgrimage
daily dose news
श्री हेमकुंड साहिब सेवा सोसायटी जमशेदपुर द्वारा हेमकुंड साहिब यात्रा 8 को।
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जमशेदपुर की धार्मिक संस्था श्री हेमकुंड साहिब सेवा सोसायटी के सौजन्य से श्री हेमकुंड साहिब एवं अमृतसर श्री दरबार साहिब की धार्मिक स्थलों की तीर्थयात्रा आगामी 8 जुलाई दिन सोमवार को टाटानगर स्टेशन से रात 8:55 बजे जलियांवाला बाग ट्रेन से रवाना होगी।
ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਸੀਂ ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੀਤਾਰਾਮਡੇਰਾ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸਾਕਚੀ, ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੋਨਾਰੀ, ਦੁਪਟਾ ਸਾਗਰ ਬਿਸਟੁਪੁਰ ਦੇ ਸਹਾਇਤਾ ਨਾਲ ਪਾ੍ਪਤ ਕਰ ਰਹੇ ਹੋ ਜੀ।
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
संस्था के सदस्य सरदार गुरप्रीत सिंह पप्पू ने डेली डोज़ न्यूज़ चैनल के संवाददाता को दूरभाष पर बताया कि इस वर्ष यात्रा में कुल 110 तीर्थयात्री यात्रा पर जा रहे हैं। जिनमें जमशेदपुर के अलावा चाईबासा एवं रांची की भी संगत शामिल है।
ये समाचार आप गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी, दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।
एक सवाल के जवाब में सरदार गुरप्रीत सिंह पप्पू ने कहा कि उनकी संस्था पिछले 20 वर्षों से संगत को हेमकुंड साहिब की यात्रा कराने का कार्य कर रहे हैं। उनके इस नेक कार्य में मुख्य रूप से अमरजीत सिंह बॉबी एवं एवं बलदेव सिंह राजा सक्रिय रूप से सहयोग करते हैं।
यात्रा का शेड्यूल।
monday- 8th july 2024/ 08-55 pm from tatanagar railway station
सोमवार 8 जुलाई 2024 को टाटानगर स्टेशन से यात्रा जलियांवाला बाग ट्रेन से रवाना होगी। ये यात्रा रुड़की स्टेशन से बस द्वारा ऋषिकेश के रास्ते श्री हेमकुंड साहिब पहुचेगी। उसी प्रकार वापसी में ऋषिकेश से होते हुए पांवटा साहिब गुरुद्वारा के दर्शन करते हुए बस द्वारा अमृतसर श्री दरबार साहिब के दर्शन करते हुए 19 जुलाई को अमृतसर से जलियांवाला बाग ट्रेन से वापसी होगी। जो कि 20 जुलाई को टाटानगर स्टेशन पहुंचेगी।
any inquiry contact to: S. Gurpreet Singh Pappu MB:7903105098
S. Amarjeet Singh Bobby
S. Baldeo Singh Raja