parkash parv-नगरकीर्तन में ट्रैफिक कंट्रोलिंग सिख नौजवान सभा के जिम्मे,know more about it.

1 min read
Spread the love

parkash parv

नगरकीर्तन में ट्रैफिक कंट्रोलिंग सिख नौजवान सभा के जिम्मे, उत्कृष्ट सेवा करने वाली सभा यूनिट होगी सम्मानित

नगरकीर्तन को ससमय गंतव्य तक पहुंचना नौजवान सभा का लक्ष्य: अमरीक

आगामी 27 नवंबर को सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी के 554वें प्रकाशपर्व पर बिस्टुपुर ‘जी’ टाउन गुरुद्वारा साहिब से निकलने वाले नगरकीर्तन पर सेंट्रल सिख नौजवान सभा एक बार फिर ट्रैफिक कंट्रोलिंग की सेवा निभाएगी।
इस विषय पर सेंट्रल सिख नौजवान सभा की एक बैठक सोमवार को सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (सीजीपीसी) के कार्यालय में सभा के प्रधान अमरीक सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जहां विभिन्न नौजवान सभा यूनिटों को नगरकीर्तन ट्रैफिक कंट्रोलिंग की सेवा सौंपी गई।


बैठक से पूर्व बारीडीह के मनप्रीत सिंह द्वारा की गयी अरदास के बाद आगामी 27 नवंबर को गुरु साहिब नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने को लेकर गहन चर्चा करते हुए विभिन्न यूनिटों को सेवाएं बांटी गयीं।
जिसके तहत नगरकीर्तन में आगे की सेवा जेम्को, आजादबस्ती को, पालकी सभी के आगे तार कंपनी (इंद्रानगर) व संत कुटिया, स्कूली जत्थों से पालकी साहिब तक बायीं ओर, बारीडीह, गोलपहाड़ी और नामदाबस्ती, स्कूली जत्थों से पालकी साहिब तक दायी ओर, किताडीह, बिरसानगर, बर्मा माइंस, स्त्री सत्संग सभा जत्था से आखिर तक बायीं ओर, सीताराम डेरा, मनीफिट और बिस्टुपुर, स्त्री सत्संग सभा जत्था से आखिर तक दायी ओर, किताडीह, टिनप्लेट और कदमा, नगरकीर्तन के अंतिम क्षोर पर मानगो नौजवान सभा यूनिट की सेवा रहेगी। इसके अलावा विशेष एम्बुलेंस सेवा मे राजवीर सिंह भाटिया (7260014399) सेवा निर्वहन करेंगे।

नगरकीर्तन के चौतरफा कण्ट्रोलर की भूमिका में त्रिलोचन सिंह, इंदरजीत सिंह इन्दर, सुखवंत सिंह सुखु, मनिंदर सिंह और हरविंदर सिंह रहेंगे।
बैठक में नौजवान सभा के सभी सदस्यों को पहचान पत्र भी निर्गत किया जायेगा साथ ही साथ सभी सदस्यों को सफ़ेद पोशाक और केशरिया दस्तार सजाने का भी निर्णय लिया गया। प्रधान अमरीक सिंह ने कहा है कि नगरकीर्तन में बुलेट से पटाखे फोड़ने पर पूर्णतः प्रतिबन्ध होगा। ऐसा करते पाये जाने पर सख्त कार्यवाई की जायेगी।
सेवा शिविर लगाने वाली संस्थाओ से आग्रह किया गया है कि वे सूखे खाद्य सामग्री का वितरण करें, प्लास्टिक युक्त डिस्पोजल का इस्तेमाल न हो, यह सुनिश्चित करें।

Read This Also

सेंट्रल सिख नौजवान ने दो निर्णायकों हरविंदर सिंह और गुरबचन सिंह राजू को नियुक्त किया है जो विभिन्न सभाओ के कार्यों का मूल्यांकन करेंगे। उनके निर्णय के आधार पर सेंट्रल दीवान वाले दिन पहली बार उत्कृष्ट कार्य करने वाली सभाओ को सम्मानित किया जायेगा।
बैठक में सभी सभा की यूनिट का धन्यवाद ज्ञापन रणजीत सिंह ने किया। बैठक में सभी नौजवान सभा यूनिट के प्रतिनिधियों सहित मुख्य रूप से प्रधान अमरीक सिंह, बलजीत संसोआ, इंदरजीत सिंह इन्दर, रणजीत सिंह, सुखवंत सिंह सुखु, गुरबचन सिंह राजू, मनिंदर सिंह, मलविंदर सिंह, सरताज सिंह, सतविंदर सिंह, जगतार सिंह नागी, मनप्रीत सिंह, जगप्रीत सिंह, त्रिलोक सिंह, जोरावार सिंह, सतप्रीत सिंह समेत कई अन्य सदस्य शामिल हुए।

Daily Dose News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *