parkash parv-गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा साहिब में 8 सितम्बर को श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का पहला प्रकाश उत्सव मनाया जाएगा। know more about it.
1 min readparkash parv
Daily Dose News
गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा साहिब में 8 सितम्बर को श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का पहला प्रकाश उत्सव मनाया जाएगा।
Jamshedpur:जमशेदपुर के जुगसलाई क्षेत्र के गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा साहिब में हर साल की तरह इस साल भी सिख नौजवान सभा द्वारा 8 सितम्बर दिन रविवार को श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का पहला प्रकाश उत्सव बड़ी श्रद्धा और उत्साह से मनाया जाएगा।
ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਸੀਂ ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੀਤਾਰਾਮਡੇਰਾ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸਾਕਚੀ, ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੋਨਾਰੀ, ਸਿਖ ਵਿਜਡਮ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਮਾਨਗੋ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਟਿਨਪਲੇਟ, ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਤਾਰ ਕੰਪਨੀ,ਸੈੰਟਰਲ ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਜਮਸੈਦਪੁਰ,ਦੁਪਟਾ ਸਾਗਰ ਬਿਸਟੁਪੁਰ,ਮੋਸਨ ਐਜੂਕੇਸ਼ਨ ਅਕੈਡਮੀ ਜਮਸੇਦਪੂਰ,ਗੋਰੀਸੰਕਰ ਰੋਡ ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਇਸਤਰੀ ਸਤਸੰਗ ਸਭਾ ਪ੍ਧਾਨ ਬੀਬੀ ਇੰਦਰਜੀਤ ਕੋਰ ਜੀ ਟਿੰਪੀ,ਅਤੇ ਜਮਸੇਦਪੂਰ ਟਰਕ ਐੰਡ ਟਰੇਲਰ ਏਸੋਸਿਏਸ਼ਨ, ਦੇ ਸਹਾਇਤਾ ਨਾਲ ਪਾ੍ਪਤ ਕਰ ਰਹੇ ਹੋ ਜੀ।
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
इस संबंध में स्थानीय सिख नौजवान सभा के प्रधान सरदार गुरचरण सिंह जूगनू ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सिख नौजवान सभा की ओर से श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का पहला प्रकाश पर्व बड़ी धूमधाम और उत्साह से मनाया जाएगा। जिसमें विशेष रूप से पंजाब से आये हुए सिख प्रचारक एवं किर्तनी जत्थे संगत को गुरु चरणों से जोड़ेंगे।
कार्यक्रम में 6 सितम्बर दिन शुक्रवार को सुबह 8 बजे निशान साहिब जी का चोला बदलने की सेवा की जाएगी।उपरांत 10 बजे श्री अखंड पाठ साहिब जी की आरंभता की जाएगी।
सम्बंधित खबरें
8 सितम्बर को सुबह 9 बजे अखंड पाठ साहिब जी की समाप्ति के उपरांत स्थानीय सिख स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी द्वारा सुबह 11 बजे तक गुरबाणी किर्तन गायन किया जाएगा। 11 बजे से 11:45 बजे तक हेडग्रंथी भाई बलबीर सिंह जी द्वारा कथा विचार किया जाएगा जिसमें भाई साहब संगत को श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पहले प्रकाश पर्व के इतिहास से अवगत करायेंगे। 11:45 से 12:45 बजे तक शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी पंजाब से विशेष रूप से आये हुए सिख प्रचारक भाई दिलबाग सिंह जी श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पहले पावन प्रकाश पर्व के अवसर पर संगत को विशेष रूप से गुरु इतिहास की जानकारी देंगे।
12:45 बजे से 1:45 बजे तक तख्त श्री हरमंदिर साहिब पटना के हजूरी रागी जत्था भाई कविंदर सिंह जी अपने मनोहर गुरबाणी किर्तन द्वारा संगत को निहाल करेंगे।
कार्यक्रम की समाप्ति के उपरांत संगत के बीच गुरु का अटूट लंगर वरताया जाएगा।
इस बीच गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा सिख नौजवान सभा के चेयरमैन सरदार गुरजिंदर सिंह जी पिंटू एवं चेयरमैन सरदार परमजीत सिंह जी पम्मा ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पहले प्रकाश उत्सव के मौके पर गुरुद्वारा साहिब में जमशेदपुर ब्लड बैंक द्वारा 24 वां ब्लड डोनेशन कैंप लगाया जाएगा।
ये समाचार आप गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी तार कंपनी, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट, सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर, जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर एशोसिएशन, सिख विजडम, मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर,गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।
शाम का दिवान।
सिख नौजवान सभा के पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पहले प्रकाश पर्व के अवसर पर गुरुद्वारा साहिब जी में शाम को भी दिवान सजाया जाएगा। जिसमें शाम को ठीक 7 बजे रहिरास साहिब जी का पाठ करने के उपरांत शाम 7:15 बजे से 7:45 बजे तक हेडग्रंथी भाई बलबीर सिंह जी। 7:45 बजे से 8:45 बजे तक भाई दिलबाग सिंह जी कथा वाचक शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर साहिब। 8:45 से 9:45 बजे तक तख्त श्री हरमंदिर साहिब पटना के हजूरी रागी जत्था भाई कविंदर सिंह जी गुरबाणी किर्तन गायन करके संगत को निहाल करेंगे।
इस मौके पर गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा साहिब के सिख नौजवान सभा के जनरल सेक्रेटरी भाई गुरदीप सिंह निक्कू एवं पदाधिकारी सरदार जितेंदर सिंह जी शालू ने जमशेदपुर के सभी संगत से अपील करते हुए कहा कि संगत कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर गुरु घर की खुशियाँ प्राप्त कर अपना जीवन सफल करें।