October 8, 2024

jamshedpur-एक ‘सिख की जिंदगी में गुरुबाणी का क्या महत्व है’ ? कल भाई विवेक सिंह करेंगे कथा विचार।know more about it.

1 min read
Spread the love

jamshedpur

सीतारामडेरा स्थित गुरुद्वारा  के पावन स्थान पर शनिवार दिनांक 07/09/2024 शाम रहिरास साहिब के पाठ के उपरांत ठीक 7 बजे से 8 बजे तक गुरमत समागम का कार्यक्रम होगा। जिसमें शहर के सुप्रसिद्ध गुरुद्वारा रिफ्यूजी कालोनी के ग्रंथी एवं कथा वाचक भाई विवेक सिंह जी अपने विचार संगत से साझा करेंगे।

भाई विवेक सिंह जी ने बताया कि कल का गुरमत विचार का विषय काफी दिलचस्प है। जिसे शहर के सभी संगत को अवश्य सुनना चाहिए। खासकर सिख नौजवानों और बच्चों को आज के इस कार्यक्रम मे जरूर पहुंचना चाहिए।

सम्बंधित खबरें

jamshedpur-निबाव ने जमशेदपुर में घर के मालिकों के लिए लॉन्च की बिजली के बगैर हवा से चलने वाली एडवांस्ड सीरीज लिफ्ट,know more about it.

jamshedpur-झारखंड में होगा सिख सम्मेलन,निर्दलीय प्रत्याशी खड़ा करेगा सिख समाज,know more about it.

jamshedpur-जेम्को की संगत गुरुद्वारा साहिब मणिकरण के लिए हुई रवाना, और कई ऐतिहासिक गुरुद्वारों के भी दर्शन करेंगी।know more about it.

jamshedpur-डेली डोज़ न्यूज़ में छपी खबर का असर, गुरु रामदास सेवा दल सोनारी ने मदद के लिए बढ़ाया हाथ।know more about it.

कल के विषय को हरेक सिख को जरूर सुनना चाहिए। क्योंकि ये अत्यंत महत्वपूर्ण विषय है। जो लोग गुरबाणी से टूट जाते हैं। और इधर उधर मढ़ी मसान पर जाते हैं। और उन्हें कुछ भी प्राप्त नहीं होता है। कल भाई विवेक सिंह गुरबाणी की शक्ति के बारे मे भी संगत को अवगत करायेंगे। ताकि सिखों का विश्वास गुरु बाणी में बढ़ सके।

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा साप्ताहिक गुरमत विचार के उपराले से जुड़ रही है संगत।

 महासचिव सरदार अविनाश सिंह खालसा ने डेली डोज़ न्यूज़ चैनल को बताया कि संगत को गुरबाणी किर्तन के साथ साथ गुरमत से भी जुड़ना चाहिए। गुरबाणी सिख समाज को क्या समझा रही है। इसके बारे मे भी सिखों को अवश्य जानना चाहिए। ताकि सिख अपने गुरुओं द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलकर समाज मे सुधार ला सकें।

ये समाचार आप गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी तार कंपनी, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट, सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर, जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर एशोसिएशन, सिख विजडम, मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।

jamshedpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *