Pakistan-पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में दिल का दौरा पड़ने से भारतीय सिख श्रद्धालु की मौत,know more about it.

1 min read
Spread the love

Pakistan

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की राजधानी लाहौर में करीब 70 वर्षीय एक भारतीय सिख श्रद्धालु की हृदय दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

अल्पंसख्यकों के धार्मिक स्थलों की देखभाल करने वाले ‘इवैक्यू ट्रस्ट प्रोपर्टी बोर्ड’ के एक अधिकारी ने कहा कि शनिवार शाम को सरदार प्रीतम सिंह ने सीने में दर्द की शिकायत की जिसके बाद उन्हें लाहौर के ‘पंजाब इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलोजी’ ले जाया गया लेकिन डॉक्टर उनकी जान नहीं बचा सके।

उन्होंने बताया कि सिंह के शव को वाघा बार्डर पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को सौंप दिया गया जहां उनकी पत्नी भी मौजूद थीं।

फिलहाल 2,500 से अधिक भारतीय सिख गुरू नानक देव के जयंती समारोह के सिलसिले में पाकिस्तान में हैं।

कुछ दिन पहले यहां पुलिस की वर्दी में आये लुटेरों ने एक भारतीय सिख परिवार को लूट लिया था।

पुलिस के अनुसार गुरू नानक देव के जयंती समारोह में भाग लेने के लिए भारत से कंवल जीत सिंह और उनके परिवार के सदस्य यहां आये थे और वे बुधवार को गुलबर्ग इलाके में लिबर्टी बाजार गये थे।

पुलिस प्रवक्ता एहतेशाम हैदर ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ जब यह सिख परिवार एक दुकान से बाहर आया तब पुलिस वर्दी में आये दो लुटेरों ने उन्हें रोका और बंदूक का भय दिखाकर उनसे नकदी एवं गहने लूट लिये।’’

पंजाब के कार्यवाहक मुख्यमंत्री मोहसिन नकवी ने पंजाब पुलिस को 48 घंटे के अंदर अपराधियों को पकड़ने का आदेश दिया। लेकिन इस मामले में कोई प्रगति नहीं हुई है और न ही पीड़ितों को कोई क्षतिपूर्ति दी गयी है।

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए Daily Dose News24*7 जिम्मेदार नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *