CGPC News-रंगरेटा महासभा ने सीजीपीसी के प्रधान एवं चेयरमैंन को सम्मानित किया एवं आमंत्रण पत्र दिया,know more about.

1 min read
Spread the love

CGPC News

Daily Dose News

झारखंड रंगरेटा महासभा के अध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह गिल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कार्यालय में पहुंच कर प्रधान भगवान सिंह के नेतृत्व में सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा स्वास्थ्य एवं शिक्षा क्षेत्र में किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों के लिए प्रधान सरदार भगवान सिंह एवं चेयरमैंन सरदार शैलेंद्र सिंह को साल भेंट कर अभिनंदन किया गया एवं समय-समय पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को सहयोग देने की घोषणा की गई

साथ ही बाबा जीवन सिंह जी की 319वीं शहादत को समर्पित चौथा विशाल गुरमत समागम में भाग लेने के लिए आमंत्रण पत्र दिया गया

इस मौके पर प्रधान भगवान सिंह ने रंगरेटा महासभा द्वारा आयोजित भव्य धार्मिक समागम में हर प्रकार का सहयोग देने का आश्वासन दिया इस मौके पर प्रधान भगवान सिंह के अलावा चेयरमैंन सरदार शैलेंद्र सिंह उपाध्यक्ष चंचल सिंह महासचिव अमरजीत सिंह महासचिव गुरु चरण सिंह बिल्ला मुख सलाहकार सुरजीत सिंह खुशीपुर प्रधान जगजीत सिंह गांधी कोषाध्यक्ष गुरनाम सिंह ज्ञानी कुलदीप सिंह सुखदेव सिंह बिट्टू सुरेंद्र सिंह शिंदे जगतार सिंह नागी एवं रंगरेटा महासभा के प्रधान मनजीत सिंह गिल के अलावा जसवंत सिंह गिल जसबीर सिंह गिल एवं कई अन्य लोग उपस्थित थे

CGPC News
This News Sponsered By Sonari Gurudwara Parbandhak Commitee Jamshedpur

Read This Also

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *