New delhi-शहीद भगत सिंह और भीमराव अम्बेडकर जी के मध्य अरविंद केजरीवाल की फोटो देख भड़के यादवेन्द्र सिंह।know more about it.
1 min readNew delhi
भगत सिंह के पौत्र ने कहा कि आम आदमी पार्टी से कहूंगा कि ऐसी गतिविधियों से दूर रहें
बाबा साहब व शहीद-ए-आजम भगत सिंह के चित्रों के मध्य शराब घोटाले के आरोपी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की फोटो लगाने पर राजनीतिक दलों के साथ-साथ भगत सिंह के परिजनों ने भी इस पर आपत्ति जताई है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल की गुरुवार को वीडियो ब्रीफिंग के दौरान उनके पीछे एक तस्वीर लगाई गई थी। इसमें भगत सिंह और डॉ. भीमराव आंबेडकर की तस्वीर के बीच में मुख्यमंत्री केजरीवाल की तस्वीर लगी थी। इसको लेकर भगत सिंह के पौत्र यादविंदर संधू ने इस पर बयान दिया। संधू ने कहा कि ‘दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल का एक वीडियो आया जिसमें दीवार पर भगत सिंह और बाबा साहेब अंबेडकर के साथ अरविंद केजरीवाल की तस्वीर लगाई गई थी।
ये देखने के बाद मुझे बहुत बुरा लगा। उनकी तुलना दिग्गजों से करने की कोशिश की गई, मैं आम आदमी पार्टी से कहूंगा कि ऐसी गतिविधियों से दूर रहें।