New Delhi-दिल्ली के स्कूलों में एडमिशन लेने के लिए संबंधित गुरुद्वारा कमेटी अनुशसित पत्र भेजें उन्हें हर संभव सहयोग दिया जाएगा -काहलो
1 min readNew Delhi
Daily Dose News
झारखंड प्रदेश गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान एवं सेंट्रल गुरुद्वारा जमशेदपुर के चेयरमैंन सरदार शैलेंद्र सिंह ने दिल्ली गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के महासचिव सरदार जगदीप सिंह काहलो से उनके कार्यालय में मुलाकात की एवं उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट किया तथा झारखंड के सिख बच्चों को दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के नियंत्रण में चलने वाले स्कूलों में एडमिशन होने वाली दिक्कतों से अवगत कराया इसके अलावा भी कई अन्य समस्याओं पर चर्चा की गई

ये समाचार आप सोनारी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटीऔर टर्बनेटर द पेडलर्स के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।
This News Brought To You By Sonari Gurudwara Parbandhak Committee JSR and Turbanators The Pedalers

इस पर महासचिव जगदीप सिंह काहलो ने कहा कि जो भी बच्चे झारखंड से दिल्ली के स्कूलों में एडमिशन लेना चाहते हैं वैसे बच्चों के माता-पिता दिल्ली गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के कार्यालय में संबंधित गुरुद्वारा कमेटी अनुशंसित पत्र देकर भेजें उन्हें हर संभव सहयोग दिया जाएगा