New Delhi-नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम गुरु तेगबहादुर के नाम पर होगा? know more about it.
1 min readNew Delhi
daily dose news
नयी दिल्ली: राज्यसभा में नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम हिन्द दी चादर श्री गुरु तेगबहादुर जी के नाम पर करने की मांग।
राज्य सभा सदस्य रंजीत रंजन ने राज्य सभा में नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर श्री गुरु तेगबहादुर जी के नाम पर करने की बड़ी मांग मोदी सरकार से की। इस बीच वह केन्द्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी राज्य सभा सांसद से मुखातिब होकर कहा कि पुरी जी को भी इतिहास की भलीभाँति जानकारी है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष 24 नवंबर को श्री गुरु तेगबहादुर जी के शहीदी दिवस पर यदि सरकार चाहे तो इसे मंजूरी दे सकती है।
ये समाचार आप गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,सिख विजडम(सीजीपीसी), दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि देश और हिंदू धर्म खासकर कश्मीरी पंडितों के लिए बलिदान देने वाले श्री गुरु तेगबहादुर जी ने हिन्दुओं के तिलक और जनेऊ की रक्षा के लिए अपना शीश दिल्ली के चांदनी चौक पर कटवा कर बलिदान दिया था।
ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਸੀਂ ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੀਤਾਰਾਮਡੇਰਾ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸਾਕਚੀ, ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੋਨਾਰੀ, ਸਿਖ ਵਿਜਡਮ (ਸੀਜੀਪੀਸੀ),ਦੁਪਟਾ ਸਾਗਰ ਬਿਸਟੁਪੁਰ ਦੇ ਸਹਾਇਤਾ ਨਾਲ ਪਾ੍ਪਤ ਕਰ ਰਹੇ ਹੋ ਜੀ।
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
कश्मीरी पंडितों को गुरु तेग बहादुर ने मुगलों से कैसे बचाया था?
गुरु तेग बहादुर जी को डराने के लिए उनके सामने भाई मतिदास जी को आरे से चीरा गया। मतिदास के बाद भाई दयाला को उबलते पानी में फेक दिया गया और फिर भाई सती दास जी को जिंदा जला दिया गया। गुरु तेग बहादुर फिर से इस्लाम धर्म अपनाने को राजी नहीं हुए।
- औरंगजेब जबरन देश में सिखों और हिंदुओं का करवा रहा था धर्म परिवर्तन
- कश्मीर में पंडितों पर भी हो रहे थे अत्याचार तो गुरु तेग बहादुर से मांगी मदद
- धर्म की रक्षा के लिए कश्मीर पंडितों की मदद की और दिया बलिदान