dhan baba deep singh ji-सीतारामडेरा गुरुद्वारा साहिब में ” मन नीवां, मत ऊंच्ची” पंक्ति पर गुरमत विचार आज।know more about it.
1 min readdhan baba deep singh ji
daily dose news
सीतारामडेरा गुरुद्वारा साहिब में ” मन नीवां, मत ऊंच्ची” पंक्ति पर भाई जसपाल सिंह टाटानगर वाले द्वारा गुरमत विचार आज।
सीतारामडेरा स्थित गुरुद्वारा शहीद बाबा दीप सिंह के पावन स्थान पर शनिवार दिनांक 03/08/2024 शाम रहिरास साहिब के पाठ के उपरांत ठीक 7 बजे से 8 बजे तक गुरमत समागम का कार्यक्रम होगा। जिसमें शहर के सुप्रसिद्ध हरमन प्यारे किर्तनीए एवं कथा वाचक भाई जसपाल सिंह जी अपने विचार संगत से साझा करेंगे।
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਸੀਂ ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੀਤਾਰਾਮਡੇਰਾ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸਾਕਚੀ, ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੋਨਾਰੀ, ਸਿਖ ਵਿਜਡਮ (ਸੀਜੀਪੀਸੀ),ਦੁਪਟਾ ਸਾਗਰ ਬਿਸਟੁਪੁਰ ਦੇ ਸਹਾਇਤਾ ਨਾਲ ਪਾ੍ਪਤ ਕਰ ਰਹੇ ਹੋ ਜੀ।
भाई जसपाल सिंह जी ने बताया कि लड़ीवार गुरमत समागम के इस बार का विषय संगत को जरुर सुनना चाहिए। इस बार की चर्चा अरदास में आने वाली पंक्ति “मन नीवां मत ऊंच्ची” से संबंधित है।
आज के इस विषय पर चर्चा करने और इसके प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव सरदार अविनाश सिंह खालसा ने भाई जसपाल सिंह जी टाटानगर वाले से आग्रह किया और इस विषय पर कथा करके संगत को जागरूक करने की विनम्र निवेदन किया। जो कि भाई साहब ने इसकी महत्वता के विषय को सहर्ष स्वीकार कर लिया।
सीतारामडेरा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव सरदार अविनाश सिंह खालसा द्वारा करवाए जा रहे लड़ीवार गुरमत समागम का संगत द्वारा काफी तारीफ की जा रही है। इस प्रकार के कार्यक्रम हरेक गुरुद्वारा में होना चाहिए।
ये समाचार आप गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,सिख विजडम(सीजीपीसी), दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।