new delhi-रिफ्यूजी कालोनी गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान हरमिंदर सिंह मिंदी की पत्नी का देहांत।learn more about the departed soul
new delhi
उन्होंने आज वेदांता हास्पिटल में अंतिम सांस ली।
new delhi/jamshedpur/ 2023/07/29/ जमशेदपुर स्थित रिफ्यूजी पंजाबी कालोनी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार हरमिंदर सिंह मिंदी की पत्नी सरदारनी हरजीत कौर (स्वीटी) का नयी दिल्ली के वेदांता हास्पिटल में देहांत हो गया है। उन्होंने आज वेदांता हास्पिटल में अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि सरदारनी हरजीत कौर को लीवर इंफेक्शन की समस्या होने की वजह से टाटानगर से पिछले महिने 27 जून को दिल्ली के वेदांता हास्पिटल में दाखिल कराया गया था। जहाँ इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।
सूत्रों से पता चला है कि उनका अंतिम संस्कार पंजाब के होशियार पुर स्थित तपोवन साहिब में कल यानी 30 जुलाई रविवार को सुबह 10 बजे किया जाएगा।

वे अपने पीछे पति, 2 बेटियां और एक बेटा छोड़ गयी हैं। उनके निधन का समाचार जैसे ही रिफ्यूजी कालोनी में पहुचां पुरी कालोनी में शोक की लहर दौड़ गयी। सरदारनी हरजीत कौर गुरुद्वारा साहिब की सेवा बढ़-चढ़ कर करती थीं। और काफी मिलनसार स्वभाव होने के वजह से पुरे समाज में लोग उनका सम्मान करते थे।
ईश्वर शोकाकुल परिवार को इस शोक की घड़ी में दुख सहने की शक्ति प्रदान करे।
DailyDose24×7