Loading ...

mumbai-15 अगस्त को कहा गया मेरा भारत महान, 16 अगस्त को भारत ने दिखाई महानता,know more about it.

---Advertisement----
---Advertisement----
---Advertisement----

mumbai

15 अगस्त को कहा गया मेरा भारत महान, 16 अगस्त को भारत ने दिखाई महानता।मुंबई के लोकल ट्रेन में सिख टिकट कलेक्टर को बेटिकट यात्रा कर रहे लोगों ने पीटा।

मुंबई लोकल में एक टीसी संग हुई मारपीट के बाद शिरोमणि अकाली दल ने कार्रवाई की मांग की है। दरअसल टिकट करने गए टीसी के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की। हालांकि लिखित में माफी मांगने के बाद टीसी की तरफ से इसे लेकर केस दर्ज नहीं कराया गया।

मुंबई एसी लोकल में एक टिकट चेकर संग बदसलूकी का मामला सामने आया है। दरअसल मामला पश्चिमी रेलवे की मुंबई लोकल का है। मुंबई एसी लोकल ट्रेन में सवार एक यात्री ने प्रथम श्रेणी के डिब्बे में यात्रा करने के कारण लगाए गए जुर्माने के बाद टीसी पर हमला कर दिया। इसे लेकर मुख्य टिकट निरीक्षक जसबीर सिंह ने बताया कि उन्होंने शनिवार को मुंबई एसी लोकल ट्रेन में तीन लोग यात्रा कर रहे थे। उनके पास प्रथम श्रेणी के पास थे, जो एसी लोकल ट्रेन में यात्रा करने की अनुमति नहीं है। जब हमने उनसे जुर्माना वसूला, तो उनमें से एक अनिकेत भोसले ने बहस करनी शुरू कर दी और मारपीट करने लगा।






jamshedpur-छठ पूजा की अनुपम छटा, विधायक मंगल कालिंदी सरदार शैलेंद्र सिंह महेंद्र मिश्रा आदि ने व्रत धारी को दी शुभकामनाएं.








jamshedpur-दिलजीत दोसांझ 31 अक्टूबर को ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ के एक विशेष एपिसोड में नज़र आयेंगे.








parkash parv special-प्रकाश पर्व को बड़े स्तर पर मनाने हेतु टिनप्लेट गुरुद्वारा साहिब में हुई बैठक।








parkash parv special-5 नवंबर को सोनारी गुरुद्वारा साहिब से निकलेगा अलौकिक नगर किर्तन।



टीसी संग मुंबई लोकल में मारपीट

टीसी जसबीर सिंह ने बताया कि जब ट्रेन बोरीवली पहुंची तो मैंने उन्हें उतरने के लिए कहा, लेकिन उसने मना कर दिया और मेरे साथ मारपीट की। मेरी वर्दी फाड़ दी और इस हाथापाई में, मैंने अन्य यात्रियों से जुर्माने के रूप में एकत्र 1500 रुपये खो दिए। उन्होंने कहा कि ट्रेन में देरी हुई और बोरीवली में उसे रोक लिया गया। इसके बाद हमने आरपीएफ और रेलवे पुलिस को बुलाया, जो नालासोपारा में उन्हें उतारने में सफल हुए। बाद में जब हम मामला दर्ज कराने वाले थे, तो भोसले ने अपनी गलती स्वीकार कर ली और खोई हुई राशि का भुगतान किया और अधिकारियों को माफीनामा दिया।

आरोपी ने मांगी माफी

अनिकेत भोसले ने इसके बाद कहा कि मामला दर्ज हने से उसकी नौकरी की संभावनाएं प्रभावित होंगी। इसे लेकर जसबीर सिंह ने कहा कि हमने भोसले से लिखित माफी मिलने के बाद उन्हें चेतावनी देकर जाने देने का फैसला किया। इस मामले पर अब शिरोमणि अकाली दल का बयान आया है। शिरोमणि अकाली दल ने इस घटना को लेकर महाराष्ट्र सरकार से इसपर सख्त एक्शन लेने की अपील की है। शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए महाराष्ट्र सरकार से इस मामले में सख्त एक्शन लेने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *