September 8, 2024

mumbai fire-मुंबई के गोरेगांव में बिल्डिंग में भयंकर आग, 7 लोगों की मौत,know more about the incident.

1 min read
Spread the love

mumbai fire

महाराष्ट्र के गोरोगांव में शुक्रवार सुबह G+5 बिल्डिंग के लेवल 2 भीषण आग लग गई। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। आग की चपेट में आने से 39 लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस हादसे में 30 से ज्यादा बाइक और 4 कारें भी आग की चपेट में आ गई। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। मुंबई पुलिस ने कहा कि इस हादसे में अब तक घायल हुए कुल 46 लोगों में से 7 की मौत हो चुकी है और 39 का इलाज एचबीटी और कूपर अस्पताल में चल रहा है।

शुक्रवार सुबह करीब 3 बजे आग लगने की सूचना पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को बुझाने में जुट गई। पुलिस विभाग के कर्मियों ने बिल्डिंग में फंसे लोगों को बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल पहुंचा। बताया जा रहा है कि आग लगने की वजह से लोग विभिन्न मंजिलों में फंसे हुए थे। जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया गया।

आग किस वजह से लगी है इसकी जानकारी सामने नहीं आ पाई है। पुलिस और फायर डिपार्टमेंट इस बात की जांच कर रही है कि आखिर ये आग किस कारण से लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *