kolkata-कोलकाता बड़ा बाजार के गुरुद्वारा के प्रधान को पदमुक्त होने का आदेश।know more about it.
1 min readkolkata
daily dose news
सिखों के सर्वोच्च संस्थान श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा एक आदेश कोलकाता के बड़ा बाजार के गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और स्थानीय संगत के लिए जारी किया गया।
जिसमें कहा गया कि गुरुद्वारा बड़ा सिख संगत कोलकाता जो कि एक ऐतिहासिक गुरुद्वारा है। जहाँ सिख पंथ के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी एवं नौवें गुरु श्री गुरु तेगबहादुर जी का आगमन हुआ है। ऐसे पावन स्थान पर मौजूदा प्रधान सरदार तेजिंदर सिंह वालिया पर संगीन आरोप लगे हैं।
इस मामले में श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा जांच पड़ताल के दौरान पाया गया कि कोलकाता शहर में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार तेजिंदर सिंह वालिया द्वारा शहर में कई शराब के ठेके तथा हुक्का बार चलाये जाते हैं। जोकि सिख धर्म के किसी भी धार्मिक स्थल के प्रधान के लिए उचित नहीं है।
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार एवं अन्य पदाधिकारियों को जैसे ही इसकी जानकारी मिली इसकी जाँच पड़ताल शुरू की गई। और जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करते हुए श्री अकाल तख्त साहिब से कोलकाता के बड़ा सिख संगत गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों, पदाधिकारियों और प्रधान को आदेश जारी किया गया। और सख्त लहजे में कहा गया कि प्रधान पद पर रहते हुए जो कार्य सरदार तेजिंदर सिंह कर रहे हैं। वो रहत मर्यादा के खिलाफ है।
साथ ही गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के को निर्देश दिया गया है कि एक सप्ताह के अंदर किसी योग्य व्यक्ति को चुनकर प्रधान बनाया जाए ।
Read This Also