kirtan samagam-टुईलाडूंगरी दुर्गा पूजा मैदान में सिखी नवां साल 2024 के आगमन पर महान किर्तन समागम।know more about it.
1 min readkirtan samagam
daily dose news
जमशेदपुर स्थित रिफ्यूजी कालोनी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं गुरुतेग बहादुर ट्रस्ट तथा स्त्री सत्संग सभा के संयुक्त तत्वावधान में टुईलाडूंगरी दुर्गा पूजा मैदान में आगामी 13,14 मार्च को नानकशाही केलेंडर के मुताबिक सिखी नवां साल 2024 ” आओ सिखी नवां साल, मनाईये गुरु दे नाल” बड़े ही श्रद्धा और उत्साह से मनाया जाएगा।

ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਸੀਂ ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸਾਕਚੀ, ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੋਨਾਰੀ, ਦੁਪਟਾ ਸਾਗਰ ਬਿਸਟੁਪੁਰ ਨਾਗੀ ਮੋਬਾਈਲ ਕਮਯੁਨੀਕੇਸੰਸ ਦੇ ਸਹਾਇਤਾ ਨਾਲ ਪਾ੍ਪਤ ਕਰ ਰਹੇ ਹੋ ਜੀ।
इस संबंध में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं गुरु तेगबहादुर ट्रस्ट द्वारा पोस्टर रिलीज किया गया।
इस मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं गुरु तेगबहादुर ट्रस्ट तथा स्थानीय स्त्री सत्संग सभा की सभी महिलाओं ने हिस्सा लिया।

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार हरमंदिर सिंह मींदी ने बताया कि पिछले 2 सालों से ये कार्यक्रम सफलता पूर्वक हो रहा है।हमारा प्रयास है कि सिख समुदाय अपने विरसे से जुड़े और 1 जनवरी वाला नया साल ना मनाकर नानकशाही केलेंडर के अनुसार चेत महीने की 1 तारीख को नया साल मनाया जाए।
चूंकि इंग्लिश केलेंडर के मुताबिक 1 जनवरी को ज्यादातर लोग नया साल मनाते है। लेकिन अगर बात करें सिखों के नानकशाही केलेंडर की तो चेत्र महीने की पहली तारीख को नये साल की शुरुआत होती है।
गुरबाणी कहती है “चेत बसंतु भला भवर सुहावड़े”

आयोजन कर्ताओं ने आम संगत से अपील करते हुए कहा कि इस दो दिवसीय किर्तन समागम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में हाजरी भरें। ताकि हमारे आने वाली पीढ़ी को सिख धर्म के नये साल के बारे मे जानकारी देकर जागरूक किया जा सके।
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
