jamshedpur-गोलमुरी टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन द्वारा स्वागत एवं वार्तालाप कार्यक्रम आयोजित। know more about it.

jamshedpur

गोलमुरी टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन द्वारा स्वागत एवं वार्तालाप कार्यक्रम आयोजित।

JAMSHEDPUR:आज गोलमुरी टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन के स्वागत एवं वार्तालाप कार्यक्रम के तहत जनरल ऑफिस ऑडिटोरियम में टाटा स्टील लिमिटेड ( टिनप्लेट डिवीज़न ) में एक कार्यक्रम किया गया जिसमें टाटा स्टील लिमिटेड ( टिनप्लेट डिवीजन ) के इ आई सी, श्री उज्जवल चक्रवर्ती एवं प्रबंधन की पूरी टीम के द्वारा गोलमुरी टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन के चुनाव के बाद कार्यकारिणी के नए सदस्यों का स्वागत किया गया.

https://t.me/dailydosenews247jamshedpur

इस अवसर पर कंपनी ई आई सी श्री उज्जवल चक्रवर्ती, यूनियन के अध्यक्ष श्री राकेशश्वर पांडे, एच आर से श्री मति सोनम रंजन, श्री दीपक वर्गीश, चीफ वर्क्स श्री सरोजती डे, यूनियन के महामंत्री श्री मनोज कुमार सिंह ने संबोधित किया, प्रबंधन ने आने वाले दिनों में कम्पनी के सामने की चुनौतियां, समाधान एवं जिम्मेदारियों के बारे में बतायाl अंत में श्री परविंदर सिंह सोहल ने कंपनी के लक्ष्य के बारे एवं सबका धन्यवाद किया.

jamshedpur

इस अवसर पर प्रबंधन की ओर से श्री सिंह राजन, श्री मति शिल्पी सिन्हा, गुरप्रीत सिंह, उत्तम मिश्रा, चंचल कुमार, सुरेश राय, शिवेश कुमार सिंह , राजेश रोशन, सुधीर कुमार, दुर्गेश कुमार, सोमनाथ बोस, कुमुद रंजन, यूनियन की ओर से उपाध्यक्ष परबिंदर सिंह सोहल,महासचिव मनोज कुमार सिंह, वाईस प्रेजिडेंट साईं बाबू राजू, वकील खान, जगजीत सिंह, सह सचिव संजय कुमार, अमृत कुमार झा, निरंजन महापात्र, विनय कुमार साहू, कोषाध्यक्ष संग्राम किशोर दास, सह कोषाध्यक्ष सूर्यभूषण शर्मा,राकेश कुमार दिलवागी, सुकेश कुमार मिश्रा, गजराज सिंह, कुंदन कुमार सिंह, नवजोत सिंह सोहल, अनिल कुमार, लोकनाथ पांडे, श्री मति मिठू दत्ता,अंकित कुमार सिंह, अभयानंद कुमार, अमरजीत सिंह, चंदन कुमार तिवारी, विशाल कुमार तिवारी, जयपाल सिंह उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें।


jamshedpur-गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का पहला प्रकाश पर्व समागम आज।


GPCS NEWS-सीजीपीसी साकची गुरुद्वारा को हाशिए पर रख रही है,यह सीजीपीसी की संकीर्ण मानसिकता को दर्शाता है-निशान सिंह


CGPC NEWS-जमशेदपुर में शहीदी नगर कीर्तन का ऐतिहासिक स्वागत हुआ.


JAMSHEDPUR-टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का संपूर्णता दिवस आयोजित।

jamshedpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *