jamshedpur-मॉर्डन स्कूल साकची के एफ्लीएशन को मदद करेगा रांची का गुरु गोबिंद सिंह ट्रस्ट,know more about it.

jamshedpur

मॉर्डन स्कूल साकची के एफ्लीएशन को मदद करेगा रांची का गुरु गोबिंद सिंह ट्रस्ट

ज्योति मथारू ने दिया आश्वासन, रांची में सम्मानित किये गए साकची गुरुद्वारा के पदाधिकारी

गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी, साकची के अधीन चल रहे मॉर्डन इंग्लिश स्कूल को संबंधन (एफ्लीएशन) दिलाने के लिए रांची का श्री गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशन ट्रस्ट पुरजोर मदद करेगा। इस मुद्दे को लेकर अल्पसंख्यक आयोग, झारखण्ड सरकार के उपाध्यक्ष ज्योति सिंह मथारू ने साकची गुरुद्वारा के प्रधान सरदार निशान सिंह से बैठक कर आश्वासन दिया है।

https://t.me/dailydosenews247jamshedpur

रविवार को रांची स्थित श्री गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा आयोजित श्री गुरु गोबिंद सिंह साहिब जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य पर सजे दीवान में विशेष आमंत्रण पर साकची से हाजरी लगाने पहुंचे प्रधान सरदार निशान सिंह के नेतृत्व में महासचिव परमजीत सिंह काले, कोषाध्यक्ष जसबीर सिंह गाँधी, प्रवक्ता बलजीत संसोआ और नानक सिंह को सम्मानित किया गया।

jamshedpur

साकची गुरुद्वारा के पदाधिकारी बलबीर सिंह धंजल, जगमिंदर सिंह काके, दलजीत सिंह, प्रितपाल सिंह, मनोहर सिंह मिते और जसबीर सिंह भी कीर्तन दरबार में शामिल हुए।
श्री गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल में आयोजित इस धार्मिक समागम में राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ज्योति सिंह मथारू ने साकची गुरुद्वारा के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि मॉर्डन स्कूल को एफ्लीएटेड कराने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। सरदार निशान सिंह ने भी कहा कि कमिटी को श्री गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशन ट्रस्ट और अल्पसंख्यक आयोग पर पूर्ण उम्मीद है कि वे इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार करते हुए उचित कदम उठाएंगे। ज्योति सिंह मथारू ने कहा सिखों से सम्बंधित विभिन्न मुद्दों को लेकर वे जल्द ही राज्य स्तरीय सिख महासभा रांची में बुलाएँगे।

jamshedpur


National-पटना साहिब कमेटी 15 दिनों में अपना पक्ष रखें नहीं तो होगी कार्रवाई।


jamshedpur-सरदार गुरदयाल सिंह भाटिया की दूसरी पुण्यतिथि पर गुरुवाणी एवं किर्तन का आयोजन।


jamshedpur-सीजीपीसी व्हाट्सएप ग्रुप के सदस्यों को डेली डोज़ न्यूज़ चैनल ने दिखाया आइना।तो रिमूव किया नंबर।


jamshedpur-सतबीर सिंह बने टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा साहिब के प्रधान।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *