Loading ...

jamshedpur-उत्तम कुमार सिंह बने गुरु नानक मध्य विद्यालय, मानगो के प्रधानाध्यापक,know more about it.

---Advertisement----
---Advertisement----
---Advertisement----

jamshedpur

SIKH MEDIA

उत्तम कुमार सिंह बने गुरु नानक मध्य विद्यालय, मानगो के प्रधानाध्यापक

गुरु नानक मध्य विद्यालय, मानगो के शिक्षक उत्तम कुमार सिंह को विद्यालय प्रबंधन द्वारा प्रोन्नत कर प्रधानाध्यापक नियुक्त किया गया है।

ये समाचार आप
*सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट
*दुपट्टा सागर बिस्टुपुर
*मोशन ऐजुकेशन ऐकडमी
*सिख विजडम
के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

मंगलवार को विद्यालय प्रबंधन की ओर से सचिव संतोख सिंह और सीजीपीसी अध्यक्ष सरदार भगवान सिंह ने श्री सिंह को औपचारिक रूप से प्रोन्नति पत्र सौंपा। उत्तम कुमार सिंह इससे पूर्व विद्यालय में सहायक शिक्षक के रूप में कार्यरत थे। पूर्व प्रधानाचार्या सुरेंदर कौर के सेवानिवृत्त होने के बाद यह नई जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है।

jamshedpur

इस अवसर पर विद्यालय के सचिव संतोख सिंह, सीजीपीसी के अध्यक्ष भगवान सिंह और मानगो गुरुद्वारा के महामंत्री जसवंत सिंह जस्सू ने उत्तम कुमार सिंह को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि श्री सिंह के नेतृत्व में विद्यालय शिक्षा और विकास के नए शिखर को छुएगा।


jamshedpur-टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा साहिब में श्री गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व को समर्पित कार्यक्रम आज से आरंभ।


jamshedpur-व्यापारियों के साथ खड़े हुए सरदार शैलेंद्र सिंह.


JAMSHEDPUR-जत्थेदार गड़गज्ज से हरविंदर सिंह जमशेदपुरी की बेबाक़ बातचीत।


JAMSHEDPUR-गुरु रामदास सेवक जत्था द्वारा साक्ची गुरुद्वारा ग्राउंड में किर्तन दरबार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *