jamshedpur-संगत की सुविधा के लिए दरबार हॉल के बाहर लगाया गया टीवी।know more about it.
1 min read
jamshedpur
SIKH MEDIA
JAMSHEDPUR-GURUDWARA SAHIB SITARAMDERA,संगत की सुविधा के लिए दरबार हॉल के बाहर लगाया गया टीवी।
ये समाचार आप
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बिरसानगर
*जेमको गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी
*गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती
*सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर
*सिख विजडम
*मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर
*दुपट्टा सागर बिस्टुपुर
*देशी डिलाईट्स
के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।
जमशेदपुर:सीतारामडेरा स्थित शहीद बाबा दीपसिंह जी गुरुद्वारा में संगत की सुविधा के लिए गुरुद्वारा दरबार हॉल के बाहरी हिस्से में टीवी लगाया गया है।
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
सीतारामडेरा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने श्रद्धालुओं की बढ़ती हुई गिनती को देखते हुए इस सुविधा का निर्णय लिया।
सीतारामडेरा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव सरदार अविनाश सिंह खालसा ने दूरभाष पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अभी ये सुविधा सिर्फ रविवार को ही मिल सकेगी।

बता दें, कि हर रविवार को गुरुद्वारा साहिब में चौपहरा साहिब का पाठ होता है। जिसमें पुरे झारखंड के सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु अपनी मनोकामना लेकर गुरुद्वारा साहिब में आते हैं। जिससे दरबार हॉल में संगत को बैठने के लिए असुविधा होती है। और वह चौपहरा साहिब के पाठ का आनंद नहीं ले पाते हैं। संगत की परेशानी को देखते हुए गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों ने संगत के लिए गुरुद्वारा हाल के बाहर नोटीस बोर्ड के उपर टीवी लगा दिया है। ताकि श्रद्धालु गुरुद्वारा साहिब के अंदर चल रहे कार्यक्रम का आनंद बाहर बैठकर ले सकें।
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के इस उपराले से जमशेदपुर शहर के संगत में खुशी देखी जा रही है।

सम्बंधित खबरें