jamshedpur-साक्ची गुरुद्वारा का 31 सदस्यों का जत्था पहुंचा नांदेड़ साहिब, हुआ स्वागत।know more about it.
1 min read
jamshedpur
SIKH MEDIA
साक्ची गुरुद्वारा का 31 सदस्यों का जत्था पहुंचा नांदेड़ साहिब, हुआ स्वागत।
ये समाचार आप
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बिरसानगर
*जेमको गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी
*गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती
*सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर
*सिख विजडम
*मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर
*दुपट्टा सागर बिस्टुपुर
*देशी डिलाईट्स
के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।
JAMSHEDPUR/Paramjit Singh kale
गुरु गोविंद सिंह जी की अंतिम समय की पावन धरती अबचल नगर श्री हजूर साहिब नांदेड़ के दर्शन के लिए सिख स्त्री सत्संग सभा साकची का 31 सदस्यीय जत्था आज संतरागाछी नांदेड़ एक्सप्रेस ट्रेन से हजूर साहिब पहुंचा जहां पहले से मौजूद सरदार इंदर सिंह साहू ने जत्थे का स्वागत किया तथा उनके रहने की उत्तम व्यवस्था कराई
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur

जत्थे की ओर से कोषाध्यक्ष बीबी पिंकी कौर, वरीय उपाध्यक्ष बीबी मनजीत कौर एवं बीबी निंदरजीत कौर तथा मनिफिट गुरद्वारा के वरीय सदस्य सरदार सुरजीत सिंह बिल्ला ने सरदार इंदर सिंह साहू को सिरोपा पहनाकर सम्मानित किया तथा संगत की उत्तम व्यवस्था करने के लिए उनका धन्यवाद किया सरदार इंदर सिंह साहू गुरुद्वारा नानक झिरा साहिब के ट्रस्टी भी हैं मौजूदा वर्किंग कमेटी के वरीय सदस्य भी हैं वे विगत 40 वर्षों से ये सेवा निभा रहें हैं।
क्या है कार्यक्रम की रुपरेखा ?
तख्त सचखंड श्री हजूर अबिचल नगर साहिब, नांदेड़, पिछले 25 वर्षों से गद्दी पर उनकी निर्बाध और सफल सेवा के परिणामस्वरूप, सिंह साहिब जत्थेदार बाबा कुलवंत सिंह को शिरोमणि पंथ अकाली बुड्ढा दल द्वारा विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया। और निहंग सिंह संगठनों को सम्मानित किया जाएगा
गुरुद्वारा बुर्ज अकाली बाबा फूला सिंह छावनी निहंग सिंघ बुड्ढा दल के सचिव द्वारा जारी एक लिखित प्रेस बयान में कहा। दलजीत सिंह बेदी ने कहा कि सिंह साहिब जत्थेदार बाबा बलबीर सिंह अकाली 96 करोड़ी 25 जनवरी को सचखंड श्री हजूर साहिब में होने वाले विशेष आयोजन में भाग लेने के लिए अपनी अकाली फौज के साथ रवाना हो गए हैं।
S. बेदी ने कहा कि तख्त सचखंड श्री हजूर साहिब में सिंह साहिब… कुलवंत सिंह ने दसवें पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह जी की गद्दी पर सेवा करते हुए 25 वर्ष पूरे कर लिए हैं और इस वर्ष को रजत जयंती वर्ष के रूप में मनाते हुए महान गुरमत कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

सम्बंधित खबरें